sharab se kheti – मूंग का उत्पादन बढ़ाने किसान कर रहे शराब का छिड़काव 

By
On:
Follow Us

विशेषज्ञों की जान लें सलाह 

sharab se khetiमध्यप्रदेश में आने वाले नर्मदापुरम संभाग के कुछ गांवों के किसान अपनी मूंग की फसल के उत्पादन को दोगुना करने खेतों में शराब का छिड़काव कर रहे हैं। इस तरह से खेती करने पर विशेषज्ञों ने किसान भाइयों को कुछ सलाह दी है जिसके बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं। 

किसानों का ये है साइंटिफिक लॉजिक | sharab se kheti 

दरअसल जिस तरह से किसान अपने खेत की फसलों में कोई भी नया प्रयास करते हैं तो उसके पीछे एक ही वजह होती है की किसान भाई अपनी फसलों का उत्पादन बढ़ाना चाहते हैं। अब ऐसे में प्रदेश के कुछ किसान भाई अपनी मूंग की फसल में शराब का छिड़काव कर रहे हैं जिससे उन्हें आसार लग रहे हैं की फसल का उत्पादन बढ़ जाएगा। इस प्रयास को अपनाने के पीछे जो वैज्ञानिक कारण है वो ये है की मूंग की फसल पर शराब का छिड़काव करने से पौधों में गर्मी बढ़ेगी जिससे की उनमें ज्यादा फूल आने की संभावना होती है। 

ये है विशेषज्ञों की राय | sharab se kheti 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कृषि विशेषज्ञों का कहना है की , इस तरह के प्रयोग से मूंग की फसल पर कोई फर्क नहीं पड़ता है। यह एक मिथ्या धारणा है कि शराब के छिड़काव से फसलों का उत्पादन बढ़ता है। कृषि विशेषज्ञ बताते है कि बाजार में फसल की ग्रोथ बढ़ाने के लिए कई कीटनाशक उपलब्ध हैं, जो किसान कर सकते हैं। शराब के छिड़काव के लिए अनेक प्रयोग अब तक किए गए हैं और इससे फसल पर कोई असर नहीं पड़ता है।

Source – Internet 

1 thought on “sharab se kheti – मूंग का उत्पादन बढ़ाने किसान कर रहे शराब का छिड़काव ”

  1. Howdy! Do you know if they make any plugins to help with SEO?
    I’m trying to get my blog to rank for some targeted keywords
    but I’m not seeing very good gains. If you know of any please share.

    Thank you! You can read similar art here: Warm blankets

Leave a Comment