Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Shani Gochar 2026 तीन राशि वालों की किस्मत चमकने वाली है जाने कब बदलेगा शनि का नक्षत्र और कैसा रहेगा असर

By
On:

Shani Gochar: शनि देव को कर्म का दाता माना जाता है और जब भी उनका नक्षत्र बदलता है तो जीवन में बड़े परिवर्तन देखने को मिलते हैं. साल 2026 में शनि देव अपनी राशि नहीं बदलेंगे लेकिन तीन बार नक्षत्र परिवर्तन करेंगे. पंचांग के अनुसार पहला परिवर्तन उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र में बीस जनवरी दोपहर बारह बजकर तेरह मिनट पर होगा. दूसरा परिवर्तन रेवती नक्षत्र में सत्रह मई दोपहर तीन बजकर उनचास मिनट पर और तीसरा परिवर्तन फिर से उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र में नौ अक्टूबर शाम सात बजकर अठाइस मिनट पर होगा. यह तीनों परिवर्तन मीन राशि में ही होंगे और तीन भाग्यशाली राशियों पर इसका सबसे सकारात्मक असर दिखाई देगा.

कर्क राशि वालों को मिलेगा सहारा

कर्क राशि के जातकों के लिए शनि गोचर 2026 काफी राहत लेकर आएगा. इस साल कोई बड़ी परेशानी सामने नहीं आएगी और आर्थिक स्थिति सामान्य बनी रहेगी. अविवाहित लोगों को साल खत्म होने से पहले अच्छा रिश्ता मिलने की संभावना है. नौकरीपेशा लोगों को विदेश में रहने वाले किसी मित्र से लाभ मिल सकता है. हालांकि कर्ज लेने से बचना होगा. खासकर किसी करीबी दोस्त से आर्थिक मदद लेना ठीक नहीं रहेगा.

सिंह राशि वालों के लिए तरक्की का समय

सिंह राशि के लोगों पर भी शनि देव की कृपा बनी रहेगी. आपके अच्छे व्यवहार और मेहनत का फल इस वर्ष जरूर मिलेगा. नौकरी में प्रमोशन की मजबूत संभावना बन रही है. व्यापारियों को भी लाभ होने के संकेत हैं और कुछ लोग नया वाहन या घर खरीदने की योजना भी बना सकते हैं. हालांकि विवाह तय करने के मामले में यह वर्ष उतना अनुकूल नहीं दिखता.

Read Also:Royal Enfield ने दिखाई अपनी अब तक की सबसे पावरफुल Bullet! Motoverse 2025 में धांसू एंट्री – Bullet 650 का भारत में धमाकेदार पदार्पण

मीन राशि वालों पर शनि की विशेष कृपा

मीन राशि पर शनि देव के नक्षत्र परिवर्तन का सबसे ज्यादा शुभ प्रभाव रहेगा. वैवाहिक जीवन में स्थिरता और मधुरता आएगी. जीवनसाथी के साथ लंबी दूरी की यात्रा के योग बनेंगे. पार्टनरशिप में काम करने वालों को अच्छा लाभ मिलेगा. निवेश करना लाभकारी रहेगा और धन वृद्धि के योग प्रबल हैं. बस खानपान में लापरवाही न करें. बाहर का भोजन अधिक खाने से वर्ष में स्वास्थ्य बिगड़ सकता है.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News