Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

बिहार चुनाव से पहले शाह का बड़ा दांव, सीता मंदिर का शिलान्यास 8 अगस्त को

By
On:

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले 8 अगस्त को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सीतामढ़ी स्थित पुनौरा धाम में देवी सीता मंदिर की आधारशिला रखेंगे. इस दौरान उनके साथ सीएम नीतीश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे. नीतीश कैबिनेट ने इस महीने की शुरुआत में ही सीता मंदिर निर्माण के लिए 883 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी थी.

बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले सीतामढ़ी में सीता माता मंदिर का शिलान्यास होगा. बिहार के सीतामढ़ी में सीता माता मंदिर का शिल्यास गृहमंत्री अमित शाह 8 अगस्त को करेंगे. गृहमंत्री शाह 7 और 8 अगस्त को बिहार पर रहने वाले हैं. इस दौरान वे 7 अगस्त को पटना में प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. 8 अगस्त को सीतामढ़ी में सीता माता मंदिर का शिलान्यास करेंगे.

सीतामढ़ी स्थित पुनौरा धाम को श्री राम जन्मभूमि की तर्ज पर डेवलप किया जाएगा. इसके लिए 137 करोड़ रुपये मौजूदा मंदिर के जीर्णोद्धार पर और 728 करोड़ रुपये परिक्रमा पथ और पार्किंग रोड जैसे बुनियादी ढांचे पर खर्च किए जाएंगे. इसके साथ ही मंदिर के 10 सालों के रखरखाव के लिए भी कुछ राशि रखी जाएगी.

लाखों की संख्या में पहुंचते हैं भक्त
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 22 जून को जानकी मंदिर के अंतिम डिजाइन का अनावरण किया था. इस मंदिर को अयोध्या के श्री राम मंदिर की तर्ज पर भव्य रूप में बनाया जाएगा. सीतामढ़ी से 5 किलोमीटर दूर स्थित पुनौरा धाम है. यह मां सीता की जन्मस्थली के रूप में श्रद्धालुओं के बीच चर्चित है. यहां हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं. सरकार इस मंदिर को अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर ही विकसित करने जा रही है. ऐसा करने से धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा इसके साथ ही स्थानीय व्यापार और रोजगार भी बढ़ेगा.

सीता माता को लेकर ऐसा माना जाता है कि उनका घर जनकपुर नेपाल में था. हालांकि असल में सीता मां का जन्म बिहार के सीतामढ़ी जिले में हुआ था. ऐसा मान्यता है कि पुनौरा गांव में ही राजा जनक को मां सीता मिली थीं. यही कारण है कि यहां से लोगों की अटूट श्रद्धा जुड़ी हुई है.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News