Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

घटिया चाय के किस्से ने हंसी में डुबो दिया शाहरुख खान को, तिग्मांशु ने किया साझा

By
On:

‘पान सिंह तोमर’ और ‘साहब बीवी और गैंगस्टर’ जैसी बेहतरीन फिल्में बनाने वाले फिल्ममेकर तिग्मांशु धूलिया अपने काम के लिए जाने जाते हैं. हालांकि उनका शुरुआती सफर भी कुछ खास नहीं रहा था. हाल ही में तिग्मांशु धूलिया ने एक पुराना किस्सा शेयर किया. ये किस्सा सुपरस्टार शाहरुख खान से जुड़ा था, जब उन्होंने किंग खान को घटिया सी चाय परोसी थी. इस बात से जुड़ी पूरी कहानी उन्होंने सुनाई.

बातचीत के दौरान तिग्मांशु धूलिया ने पुरानी यादें ताज़ा कीं और उस समय को याद किया जब वो शेखर कपूर, शाहरुख खान, नसीरुद्दीन शाह और सुनील शेट्टी के साथ ‘मौत से जो डरते नहीं’ नाम की फिल्म बना रहे थे. जब उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट लिखनी शुरू की, तो शाहरुख कपूर उनसे मिलने उनके फ्लैट पर आए, जहां डायरेक्टर ने उन्हें चाय पिलाई. डायरेक्टर ने बताया कि शेखर कपूर ने उनसे माइक्रोवेव में उनके लिए चाय बनाने की गुजारिश कर रहे थे.

पहली बार देखा था माइक्रोवेव
साल 1994 में तिग्मांशु को रसोई के मौजूद चीज़ों का इस्तेमाल करना नहीं आता था. उन्होंने बताय कि, “पहली बार मैंने माइक्रोवेव देखा होता क्या है. फिर भी बहुत ही घटिया सी चाय मैंने शाहरुख को पिलाई थी.”इसी इंटरव्यू के दौरान तिग्मांशु धूलिया ने दिवंगत बॉलीवुड एक्टर इरफ़ान खान के साथ अपनी प्यारी दोस्ती के बारे में बात की. ‘साहब, बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स’ के डायरेक्टर ने खुलासा किया कि उनके दोस्त के निधन के बाद, उनके क्रिएटिव प्रोसेस पर असर पड़ा था.

इरफान के निधन से परेशान हो गए थे डायरेक्टर
उन्होंने कहा कि अगर इरफान किसी फिल्म में एक्टिंग करते, तो उन्हें अपने पंख फैलाने और जटिल दृश्य लिखने की आज़ादी मिलती, यह जानते हुए कि उन्हें अच्छी तरह से निभाया जाएगा. लेकिन अब, वह ऐसा नहीं कर सकते क्योंकि उनके अनुसार, एक्टर्स उन्हें निभाने में सक्षम नहीं होंगे. डायरेक्टर ने ये भी कहा कि इरफान के निधन के बाद उनके पास कोई दोस्त नहीं रहा और उनके लिए एक परेशानी भी बन गई है.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News