शाहजहांपुर : शाहजहांपुर के तिलहर के गुरुकुल महाविद्यालय में कक्षा छह के छात्र अनुराग की मौत का एसओजी और थाना पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया। यज्ञशाला में सोने के स्थान को लेकर हुए विवाद में विद्यालय के छात्र 18 वर्षीय रामलखन ने लात-घूंसे से अनुराग को पीटा और सिर पर भी वार किए। उस पर शक न आए, इसलिए उसी ने अनुराग के सिर, नाक-कान से खून निकलने की जानकारी साथियों व गुरुजनों को दी थी।
कन्नौज जिले के थाना छिबरामऊ के रामखेड़ा गांव निवासी ब्रजेश कुमार का बेटा अनुराग यादव गुरुकुल महाविद्यालय में कक्षा छह में पढ़ता था। सात जुलाई की रात वह संदिग्ध हालात में यज्ञशाला में पड़ा मिला था। उसके कान व नाक से खून बह रहा था। ब्रेन हेमरेज होने की आशंका मानकर विद्यालय का स्टाफ राजकीय मेडिकल कॉलेज लेकर आया था। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से हुई थी सिर पर चोट की पुष्टि
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सिर में भारी चीज से गुम चोट व हड्डी टूटी मिलने पर हत्या के बिंदु पर पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस ने 26 छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कराया। पुलिस को तलाशी में खून से सना कपड़ा और टूटे डंडे मिले थे। उसके बाद अनुराग के साथ लेटे चार साथियों पर पुलिस की शक की सुई घूमी। महत्वपूर्ण सुराग मिलने पर दो छात्रों को हिरासत में लेकर कई चरणों में पूछताछ की गई तो घटना का खुलासा हो गया।
पुलिस के अनुसार, दसवीं कक्षा में प्रवेश के लिए तैयारी करने वाले छात्र रामलखन निवासी गांव रोहनिया थाना गोला जिला लखीमपुर ने वारदात को अंजाम दिया था। अनुराग और रामलखन में यज्ञशाला में सोने को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसी का बदला लेने के लिए रामलखन ने घटना को अंजाम दिया।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
रामलखन पहले बाथरूम के बहाने यह देखने गया कि कोई जाग तो नहीं रहा। लौटने पर यज्ञशाला में सभी छात्र सोए हुए थे। अनुराग से उसने किनारे होने की बात कही। इस बात को लेकर अनुराग बड़बड़ाने लगा। गुस्से में आकर रामलखन ने पैर से अनुराग के सिर पर वार किया। फिर एक हाथ से गर्दन दबाकर दूसरे हाथ से कान के पास तीन-चार घूंसे मारे। इससे अनुराग बेहोश हो गया।
अनुराग के मुंह व नाक से खून निकलने लगा। घटना के बाद वह चुपचाप जाकर अपनी चटाई पर सो गया। रात्रि साढ़े तीन बजे छात्र माधव व योगेंद्र जागे तो उन्होंने बताया कि अनुराग के मुंह से खून आ रहा है। तब उन्हें धमकाकर चुप करा दिया। बाद में उन दोनों ने साथियों को जगाया।
खून से सना लोवर बक्से में छिपा दिया था
रामलखन ने बताया कि घटना के समय पहने हुए लोवर पर अनुराग का खून लग गया था। जिसे अपने बक्से में छिपा दिया था। लोवर को धोने की योजना थी, लेकिन अवसर नहीं मिला। पुलिस ने लोअर को बरामद कर लिया है।
टीसी न होने से उसका एडमिशन नहीं हुआ था
आरोपी की खेलकूद व जिम्नास्टिक में अधिक रुचि थी। वर्ष 2025 में उसने दशमेश खालसा इंटर कॉलेज पचतौर लखीमपुर खीरी जिले से कक्षा दस की परीक्षा दी थी, जिसमें वह अनुत्तीर्ण हो गया था। आरोपी ने बताया कि वह करीब नौ माह से गुरुकुल महाविद्यालय रुद्रपुर में पढ़ाई कर रहा है। टीसी न होने की वजह से उसका एडमिशन नहीं हुआ था।
रात 11 बजे तक सिली फटी मच्छरदानी
आरोपी रामलखन ने बताया कि सात-आठ जुलाई की रात्रि वह यज्ञशाला में चटाई पर अपने साथी सुधांशु के साथ लेटा था। कक्षा सात का छात्र शिवाराज भी सोया हुआ था। जिसकी मच्छरदानी फटी हुई थी। शिवाराज के साथ मिलकर रात 11 बजे रात तक सुई-धागे से मच्छरदानी की सिलाई की। बाद में शिवाराज अपनी मच्छरदानी में लेट गया।
एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में चोट लगने से छात्र की मौत की पुष्टि हुई थी। घटना का खुलासा करते हुए आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। छात्र ने मामूली बात पर इस घटना को अंजाम दिया।