Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

शाहिद कबाड़ी ने किया बेशकीमती सरकारी जमीन पर अतिक्रमण

By
On:

खबरवाणी

शाहिद कबाड़ी ने किया बेशकीमती सरकारी जमीन पर अतिक्रमण

आठनेर – नगर के छोटा बस स्टैंड जो कि पुराना बस स्टैंड के नाम से जाना जाता है वहां पर शाहिद कबाड़ी के नाम के शक्श ने जिसने नाले के पास की बेशकीमती जमीन पर अतिक्रमण कर निर्माण भी कर लिया है l परन्तु लोगो का कहना है कि ऐसा कौन है कबाड़ी के पीछे जिसने इतना अतिक्रमण किया पर फिर उस पर कोई कारवाही नहीं हुई । 2009 में नगर परिषद का गठन हुआ उसके पूर्व में जब ग्राम पंचायत हुआ करती थी तब उसी जगह पर बहुत साल से सार्वजनिक शौचालय हुआ करता था लेकिन आज उसी के ऊपर पक्का निर्माण हो चुका है नगर परिषद के जिम्मेदार कर्मचारी से बात करने पर पूछा कि क्या बिडिंग परमीशन ली गई है ? तो उनका जवाब था कि किसी भी प्रकार कोई बिल्डिंग परमिशन नहीं निकाली गई है । आम जनता का कहना है कि इसकी अंदर तह तक जांच होना चाहिए और शासकीय भूमि पर किया हुआ अतिक्रमण को तोड़ना चाहिए अगर नगर में इसे बड़े लोगों के ऊपर कार्यवाही की जाएगी तो अतिक्रमण करने वाले को सबक मिलेगा अब देखना यह है कि इसमें किन किन व्यक्ति का सरंक्षण है कि मकान का निर्माण भी हो गया पर आज तक किसी ने ध्यान नहीं दिया । जब लोग बेशकीमती जमीन पर अतिक्रमण करते है विकास छीन लेते हैं तो ऐसे में लोगो का प्रशासन के ऊपर से भरोसा उठता है । जिस जमीन पर निर्माण हुआ है यह जमीन एक साहूकार से शाहिद कबाड़ी ने औने पौने दाम में खरीद कर उसके आस पास की सारी सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर लिया है जहां ऐसे में सरकार द्वारा अतिक्रमण हटाने का प्रयास कर रही है वही आठनेर नगर परिषद् नाक के नीचे की लाखों की जमीन को अतिक्रमण कर हड़पने का काम शाहिद कबाड़ी द्वारा आंख में धूल झोंकने का काम किया है यदि प्रशासन द्वारा कानूनी कार्रवाई कर पक्के अतिक्रमण को हटाया जाता है तो नगर का छोटा बस स्टैंड भी एक विकसित बस स्टॉप मॉडल रूप लेगा ।

किसके वृहद हस्त से फैलाई अतिक्रमण की दुकान….जरूर पढ़े अगले अंक में

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News