Shadi Ka Video – दोस्त की शादी में लड़के ने कर दी नोटों की बौछार, स्टेज पर ही मच गई लूट,
ये भी पढ़े – Bache Ka Jugaad – जंगल से लकड़ियां लाने के लिए 8 साल के बच्चे ने गया तगड़ा जुगाड़, देखे तस्वीर,
Shadi Ka Video – दोस्त की शादी में लड़के ने कर दी नोटों की बौछार, स्टेज पर ही मच गई लूट, शादियों में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ कही नहीं जा सकता. यहां हंसी-मजाक और डांस से लेकर चौंकाने वाले नजारे भी देखने को मिल ही जाते हैं. सोशल मीडिया पर नियमित अंतराल पर शादियों के वीडियो अपलोड होते हैं. इसी कड़ी में एक और वीडियो खूब धमाल मचा रहा है, जो दूल्हा-दुल्हन और एक लड़के से जुड़ा हुआ है. इसमें देख सकते हैं कि कैसे एक लड़का नोटों की गड्डियां लेकर स्टेज पर चढ़ता है और फिर जो दृश्य दिखा उसने हर किसी को चौंका दिया. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़े – Kisan Viral News – गोबर बेच बेचकर ये किसान बना मालामाल, गाँव में बनाया 1 करोड़ का बंगला,
लड़के ने कर दी नोटों की बौछार
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन वरमाला सेरेमनी के बाद मैरिज चेयर पर आराम से बैठे हुए हैं. बारी-बारी सभी मेहमान आ रहे हैं और उन्हें कुछ गिफ्ट दे रहे हैं और साथ ही फोटो भी खिंचा रहे हैं. इतने में एक लड़का स्टेज पर चढ़ जाता है. मालूम होता है कि उसकी हर जेब में नोटों की गड्डी रखी हुई है. एक-एक करके वो दूल्हा-दुल्हन पर नोटों की बारिश शुरू कर देता है. एक के बाद एक कई गड्डियों को उसने दूल्हा-दुल्हन पर उड़ा दिए. नोटों की बारिश देख स्टेज पर ही पैसे लूटने की भीड़ जमा हो गई.