Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

बिलासपुर के महामाया मंदिर में कछुओं की मौतों का सिलसिला, 4 और कछुए मिले मृत

By
On:

 बिलासपुर जिले के रतनपुर में बीते दिनों 23 कछुओं की मौत पर हुई बवाल अभी थमा नहीं की महामाया मन्दिर परिसर से लगे कलपेसरा तालाब में मंगलवार की सुबह चार कछुए जाल में फंसे मृत अवस्था में पाए गए, जो तरह तरह के सवालों को जन्म दे रही है।

उपस्थित लोंगो के अनुसार कलपेसरा तालाब में निकाय द्वारा नौकायान कराया जा रहा था इसी दौरान नाव के पैडल में कछुओं से भरी जाल फंसकर बाहर आ गई। निकाय के कर्मचारियों ने अपने अधिकारी सहित वन विभाग को सूचना देकर मौके पर बुलाया। वन विभाग की टीम ने कछुओं का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। कार्यवाही के दौरान परिसर रक्षक धीरज दुबे, वन रक्षक मुलेश जोशी एवं मानस दुबे उपस्थित थे।

वन विभाग ने इस नई घटना में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ पीओआर दर्ज किया है। डीएफओ सत्यदेव शर्मा ने बताया कि पिछले मामले में दो मछुआरे अरुण धीवर और विष्णु धीवर पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं। तीन अन्य आरोपी अभी फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए एसपी को पत्र लिखा जा रहा है।

मंदिर की सुरक्षा खतरे में
श्रीमहन्त रमेश शर्मा ‘अन्ना’ महाराज के मताबिक लगातार हो रहे अनहोनी सी घटनाओं को देखने से लगता है कि मन्दिर की सुरक्षा व्यवस्था में कितनी लापरवाही बरती जा रही है। आमजनों के साथ ही आस्था का यह केंद्र भी सुरक्षित नहीं है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News