Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

दतिया में ASI की फांसी से सनसनी, आत्महत्या से पहले वीडियो में खोले पुलिस विभाग के राज

By
On:

दतिया। दतिया जिले के गोंदन थाने में पदस्थ ASI प्रमोद पावन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले उन्होंने कुछ वीडियो जारी किए, जिसमें उन्होंने पुलिस के संरक्षण में चल रहीं अवैध गतिविधियों का खुलासा किया है। एएसआई प्रमोद पावन ने वीडियो में गोंदन थाना प्रभारी अरविंद भदौरिया, थरेट थाना प्रभारी अनफसुल हसन, आरक्षक चालक रुपनारायण यादव और आरक्षक अरविंद यादव पर मानसिक प्रताड़ना और अवैध गतिविधियों में संलिप्त होने के गंभीर आरोप लगाए हैं। वीडियो में एएसआई ने कहा कि वे बीते कई दिनों से थाना स्तर पर चल रही जुआ, सट्टा और अवैध रेत खनन जैसी गतिविधियों का विरोध कर रहे थे, जिसके कारण उन्हें लगातार परेशान किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि जिन पुलिसकर्मियों पर आरोप लगे हैं, उन पर पूर्व में भी अवैध गतिविधियों में शामिल होने के आरोप लग चुके हैं।

इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और मामले की जांच शुरू हो गई है। वायरल वीडियो की फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है और आरोपों की पुष्टि के लिए संबंधित पुलिसकर्मियों से पूछताछ की जा रही है। एसपी सूरज वर्मा ने बताया कि मामले की जांच डीएसपी अजाक उमेश गर्ग को सौंपी गई है। एक विशेष टीम का गठन भी किया जा रहा है, जो इस पूरे मामले की गहराई से जांच करेगी। डीएसपी गर्ग ने कहा कि जो भी साक्ष्य सामने आएंगे, उनके आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी। अधिकारी पूरे मामले की निष्पक्ष जांच का भरोसा दिला रहे हैं।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News