Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

आत्मनिर्भर भारत एवं जीएसटी रिफॉर्म कार्यशाला आयोजित पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती मनाई

By
On:

संध्या दैनिक खबरवाणी बैतुल

मुलताई जनसंघ के संस्थापक एकात्म मानववाद की प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती एवं आत्म निर्भर भारत एवं जीएसटी रिफॉर्म पर कार्यशाला का आयोजन भाजपा भवन में किया गया l जयंती समारोह एवं आत्मनिर्भर भारत, जीएसटी रिफॉर्म कार्यशाला में विधायक चंद्रशेखर देशमुख, नपा अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष जगदीश पवार, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष गणेश साहू, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती कार्यक्रम के संयोजक राजू चौबे, सहसंयोजक बाबा कडूकार, जीएसटी रिफॉर्म के संयोजक हनी भार्गव सहित भाजपा के समस्त जनप्रतिनिधि वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे l भाजपा मीडिया प्रभारी राम चरण मालवीय ने बताया कि जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती भाजपा कार्यालय सहित नगर के समस्त बूथों पर हर्षोल्लास के साथ मनाई गई l भाजपा कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की।विधायक चंद्रशेखर देशमुख ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के योगदान के जीवन पर प्रकाश डालते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय कहा अंतिम छोर के व्यक्ति के उत्थान की सोच रखते थे l उनके सिद्धांत एवं आदर्श के कारण ही आज भारतीय जनता पार्टी उनकी विचारधारा को लेकर इतनी मजबूती से लगातार आगे बढ़ रही है।भाजपा कार्यालय में आत्मनिर्भर भारत, जीएसटी रिफॉर्म पर कार्यशाला आयोजित की गई l कार्यशाला में भाजपा जिला उपाध्यक्ष जगदीश पवार द्वारा आत्मनिर्भर भारत पर 90 दिनो दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम की जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई l वही जीएसटी रिफॉर्म मंडल संयोजक हनी भार्गव द्वारा जीएसटी की नई दरे लागू होने पर इससे होने वाले लाभ से सभी को अवगत कराया गया l भाजपा कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय कार्यक्रम के उपरांत नगर के बस स्टैंड स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया इस दौरान विधायक चंद्रशेखर देशमुख, नपा अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर,सहित भाजपाई उपस्थित रहे।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News