भाभी-ननद की जोड़ी ने मचाया धमाल, Seema Haidar का वीडियोफिर हुआ वायरल,

By
On:
Follow Us

भाभी-ननद की जोड़ी ने मचाया धमाल, Seema Haidar का वीडियोफिर हुआ वायरल,

Seema Haidar Dance Video – सीमा हैदर को कहीं आप भूल तो नहीं गए। पाकिस्तान से अपने प्यार को ढूंढते हुए भारत आई सीमा हैदर की चर्चा सोशल मीडिया पर हर दूसरे दिन होती रहती है। हर कुछ दिनों में उनका कोई ना कोई वीडियो वायरल होता ही रहता है। इस बार सीमा हैदर अपनी ननद पिंकी के साथ डांस में ताल से ताल मिलाती हुई नजर आ रही है। वीडियो में दोनों ने बॉलीवुड गाने पर ऐसा जबरदस्त डांस किया है कि उनके वीडियो सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा है। जो भी वीडियो देख रहा है, तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पा रहा है।

ये भी पढ़े – IND vs AUS Final Live – भारत को लगे लगातार 2 झटके, यहाँ देखे लाइव स्ट्रीमिंग,

भाभी-ननद की जोड़ी ने मचाया तहलका

पिंकी मीना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल (pinkimeena1020) पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में वो अपनी भाभी सीमा हैदर के साथ बॉलिवुड गाने ‘आपके आ जाने से’ पर डांस करती हुई नजर आ रही है। इस गाने पर सीमा हैदर और उनकी ननद पिंकी दोनों ही गजब का डांस कर रही हैं। दोनों से एक भी स्टेप मिस नहीं हो रहा है। वीडियो को 15 नवंबर को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 86 से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोगों ने जमकर तारीफ की है।