Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Secret Santa में बनना है हीरो? ₹1000 से कम के ये स्मार्ट गैजेट्स दिल जीत लेंगे

By
On:

Secret Santa: ऑफिस हो या दोस्तों का ग्रुप, Secret Santa गेम आते ही एक्साइटमेंट के साथ सिरदर्द भी शुरू हो जाता है। बजट कम होता है, सामने वाले की पसंद पूरी तरह पता नहीं होती और डर रहता है कि कहीं गिफ्ट बोरिंग न निकल जाए। ऐसे में अगर आपका गिफ्ट काम का भी हो और दिखने में भी शानदार लगे, तो आप बिना ज्यादा खर्च किए सबके चहेते बन सकते हैं।

क्यों स्मार्ट गैजेट्स होते हैं बेस्ट गिफ्ट

स्मार्ट गैजेट्स की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये लगभग हर किसी के काम आते हैं। आज के दौर में मोबाइल, लैपटॉप और म्यूजिक हर इंसान की जरूरत बन चुके हैं। ₹1000 से कम कीमत में मिलने वाले छोटे-छोटे गैजेट्स दिखने में प्रीमियम लगते हैं और रोजमर्रा की जिंदगी में खूब काम आते हैं, इसलिए Secret Santa के लिए ये परफेक्ट चॉइस माने जाते हैं।

मोबाइल से जुड़े गैजेट्स जो कभी फेल नहीं होते

मोबाइल आज हर किसी की जान है, इसलिए उससे जुड़े गिफ्ट्स हमेशा सेफ ऑप्शन रहते हैं। फास्ट चार्जिंग केबल, मल्टी-पोर्ट चार्जर, मैग्नेटिक मोबाइल स्टैंड या केबल ऑर्गनाइजर जैसे गैजेट्स ऑफिस डेस्क से लेकर घर तक हर जगह काम आते हैं। इसके अलावा मिनी पावर बैंक भी एक शानदार ऑप्शन है, जो छोटा होने के बावजूद बड़ा काम करता है।

ऑफिस डेस्क के लिए स्मार्ट एक्सेसरीज

जो लोग ऑफिस में ज्यादा समय बिताते हैं, उनके लिए डेस्क गैजेट्स बढ़िया गिफ्ट साबित हो सकते हैं। USB डेस्क लैम्प, LED नोटिफिकेशन लाइट, वायरलेस माउस या मोबाइल होल्डर जैसे गिफ्ट्स न सिर्फ काम आसान बनाते हैं, बल्कि डेस्क को स्टाइलिश लुक भी देते हैं। ऐसा गिफ्ट देखकर सामने वाला जरूर सोचेगा कि आपने सोच-समझकर तोहफा चुना है।

Read Also:BCCI: नी प्रदर्शन, बल्ले-गेंद से विरोधियों को किया पस्त

म्यूजिक और एंटरटेनमेंट के दीवानों के लिए

अगर सामने वाला म्यूजिक लवर है, तो छोटा ब्लूटूथ स्पीकर या इयरफोन स्टैंड एक बढ़िया विकल्प हो सकता है। आजकल बजट रेंज में भी ऐसे स्पीकर्स मिल जाते हैं जिनकी साउंड क्वालिटी काफी अच्छी होती है। यह गिफ्ट पर्सनल यूज के साथ-साथ छोटी पार्टियों में भी काम आ सकता है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News