SDOP TRANSFER – जिले के चार SDOP और महिला सेल प्रभारी का हुआ ट्रांसफर 

By
On:
Follow Us

SDOP TRANSFERबैतूल राज्य शासन द्वारा राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए गए हैं, जिनमें बैतूल एसडीओपी सृष्टि भार्गव का बागली देवास, एसडीओपी शाहपुर एचएल शर्मा को पुलिस मुख्यालय भोपाल, एसडीओपी भैंसदेही शिवनारायण बोहित को पाली उमरिया, मुलताई एसडीओपी नम्रता सोंधिया को घनसोर सिवनी तबादला किया गया है।

वहीं पल्लवी गौर उपपुलिस अधीक्षक महिला थाना को सहायक पुलिस आयुक्त सम्पत्ति एवं आर्थिक अपराध भोपाल तबादला किया गया है।

सुरेश पाल ङ्क्षसंह उपपुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम् को एसडीओपी मुलताई, किरण चौहान उपपुलिस अधीक्षक मंदसौर को एसडीओपी शाहपुर,  भूपेन्द्र सिंह मौर्य कार्यवाहक उपपुलिस  अधीक्षक रेल मुख्यालय भोपाल को कार्यवाहक एसडीओपी भैंसदेही पदस्थ किया गया है।

Leave a Comment