SDOP Officer Retired – मुलताई – पुलिस अनुविभाग मुलताई में पदस्थ अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सुरेशपाल सिगं 30 जुन को सेवानिवृत्त हो गए। उनकी सेवानिवृत्ती के बाद सोमवार को थाना परिसर में उनके सम्मान में विदाई समारोह आयोजित कर उन्हे एक अच्छे प्रशानिक अधिकारी के तौर पर याद कर फुल माला एवं शाल श्रीफल से उनका सम्मान कर भोज का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर टीआई राजेश सातनकर ने सेवानिवृत्त एसडीओपी सुरेशपाल सिगं की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि उनके अधिनस्थ रहते हुए बहुत कुछ सिखने का मौका मिला है। जो कि हमेशा याद आते रहेगें । (SDOP Retirement Video)
वही सेवानिवृत्त एसडीओंपी सुरेशपाल सिगं ने सभी मातहत अधिकारियों एवं कर्मचारियों का धन्यवाद अदा किया । जिसके बाद सभी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी बाजे गाजे के साथ सेवानिवृत्त एसडीओंपी सुरेशपाल सिगं को घोडे पर बैठाकर उन्हे घर तक छोडने गए ।
2 thoughts on “SDOP Retirement Video : एक विदाई ऐसी भी, एसडीओपी के सेवानिवृत्त होने पर घोडे पर बैठा कर घर तक छोड़ा ”
Comments are closed.