एसडीएम ने ली ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक हुई
मुलताई। नगर के सरकारी अस्पताल में गुरूवार को राष्ट्रीय क्रमि मुक्ति दिवस 23 सितंबर 2025 को तथा छूटे हुए बच्चों को 26 सितंबर 2025 को एलबेनडाजोल की गोली खिलाई जाने को लेकर एसडीएम राजीव कहार कि अध्यक्षता में ब्लॉक टास्क फ़ोर्स कि बैठक आयोजित की गई।एनीमिया मुक्त भारत अभियान मे आयरन सायरप की दवाई उम्र अनुसार सामान्य बच्चों एवं एनीमिक बच्चों को पिलाई जा रही है।बैठक में 12 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान पर भी चर्चा कि गई। वहीं स्वस्थ नारी सशक्त परिवार समस्त उप स्वास्थ्य केन्द्र पर तथा 26 सितंबर 2025 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुलताई मे शिविर का आयोजन किया गया है ।बैठक मे नायब तहसीलदार राजेश दुबे, महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी गीता मालवीय,मनोज भलावी,बीईओ,बीआरसी दिनेश परिहार,,बीपीओ हरि, डीईओ सुभाष बोड़खे, बीएमओ डाक्टर गजेंद्र मीणा,बीईई चंद्रकला डोंगरे, प्रभारी बीपीएम दिवाकर किनकर बीसीएम,चन्दन भलावी उपस्थित थे।
एसडीएम ने ली ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक हुई

For Feedback - feedback@example.com