Scooty Me Cobra – स्कूटी के अंदर नागराज ने बनाया घरौंदा 

By
On:
Follow Us

रेस्क्यू करने का वीडियो हुआ वायरल 

Scooty Me Cobraजैसा की आप सभी को मालूम है की इस समय बारिश का दौर जारी है ऐसे में बाहरी जीवों का रहवास मुश्किल हो जाता है जैसे की अगर हम बात करें सांपों की तो ये अकसर जमीन में बिल बना कर के रहते हैं और बारिश के समय में इनमे पानी भर जाता है जिसके कारण सांप खुद को सुरक्षित रखने के लिए घरों की ओर आ जाते हैं। और फिर इनका सामना इंसानों से हो जाता है और फिर इनका रेस्क्यू करना पड़ता है।

अब इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे एक कोबरा सांप खुद को बारिश से सुरक्षित रखने के लिए स्कूटी में घुस जाता है और फिर जब ओनर को इसके जानकारी लगती है तो वो कोबरा सांप को रेस्क्यू किया जाता है। 

स्कूटी में छिपे कोबरा का रेस्क्यू | Scooty Me Cobra 

कोबरा सांप से जुड़ा ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से  वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की जैसे ही स्कूटर का मालिक स्कूटर में छिपे सांप को देखता है तभी तुरंत वो स्नेक कैचर को बुला लिया जाता है। सांप पकड़ने वाला मौके पर पहुँचता है और जैसे ही स्कूटी के कवर को हटाता है तो अंदर एक खतरनाक कोबरा सांप नजर आता है। 

वीडियो में आप आगे देखेंगे की स्नेक कैचर ने सबसे पहले सांप की पूंछ पकड़ने की कोशिश की, लेकिन सांप फिसल गया और तेजी से आगे बढ़ कर पैनल के अंदर ही लिपट गया. इसके बाद बचावकर्मी ने सांप के सिर का पता लगाया और फिर अपने दूसरे प्रयास में सावधानीपूर्वक सांप को उठाया. इस बीच, उसे यह कहते हुए सुना जा सकता है कि सांप सामने के बॉडी कवर के निचले हिस्से के गैप के जरिए पैनल में घुसने में कामयाब हो गया है। 

वायरल हो रहा है वीडियो | Scooty Me Cobra 

वीडियो को सोशल मीडिया पर jobinkmani_jantm ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। वायरल हो रहे इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है और इस पर एक लाख से ज्यादा लाइक्स भी आ चुके हैं। वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। 

Source – Internet 

Leave a Comment