Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

SCO समिट 2025: पीएम मोदी और व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात तय, चीन के राष्ट्रपति भी रहेंगे शामिल

By
On:

SCO : शंघाई सहयोग संगठन (SCO) समिट 2025 में भारत और रूस के रिश्तों को और मज़बूत करने वाला बड़ा पल देखने को मिलेगा। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात होगी। इस मुलाकात में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि यह मीटिंग बेहद अहम होगी क्योंकि इसमें तीनों देश आपसी व्यापार को मज़बूत करने और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति के असर को कम करने पर चर्चा करेंगे।

SCO समिट में होगी अहम मुलाकात

क्रेमलिन के विदेश नीति सलाहकार यूरी उशाकोव ने पुष्टि की है कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पीएम नरेंद्र मोदी की मुलाकात चीन के तिआनजिन शहर में होगी। दोनों नेता 31 अगस्त से 1 सितंबर तक चलने वाले SCO सम्मेलन में भाग लेने चीन जाएंगे। सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय बैठक होगी। इस दौरान चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी मौजूद रहेंगे।

फोन पर जारी है बातचीत

यूरी उशाकोव ने बताया कि यह इस साल पुतिन और मोदी के बीच पहली औपचारिक मुलाकात होगी। हालांकि दोनों नेता लगातार टेलीफोन पर संवाद करते रहे हैं और पिछले कुछ महीनों में कई अहम मुद्दों पर चर्चा भी हुई है। इससे यह स्पष्ट है कि भारत और रूस के बीच संबंध लगातार मज़बूत हो रहे हैं।

यह भी पढ़िए:बालिका सुरक्षा माह के अंतर्गत प्रदेशभर में चल रहा जागरूकता अभियान

दिसंबर में पुतिन का भारत दौरा

उशाकोव ने आगे कहा कि राष्ट्रपति पुतिन दिसंबर 2025 में भारत की यात्रा पर आएंगे। इस यात्रा की तैयारियों को लेकर भी SCO समिट में चर्चा होगी। दोनों देशों ने हमेशा एक-दूसरे का सहयोग किया है और इस मुलाकात से रिश्ते और गहरे होने की उम्मीद है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News