School Time Change – देश में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो चुका है जिसमे तप्ती धूप सबको परेशान कर रही है, ऐसे में जब बात बच्चों की आती है तो उन्हें इसी चिलचिलाती धूप में स्कूल जाना पड़ता है जिससे उनके स्वास्थ्य(Child Health) पर असर पड़ता है।
इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए सभी शालाओं का समय बदल दिया गया है और उन्हें सुबह का कर दिया गया है। इसके लिए शासन द्वारा आदेश जारी किए गए थे उसी को लेकर बैतूल कलेक्टर(Betul Collector) अमनबीर सिंह बैस(IAS Amanbeer Singh Bais) ने भी आदेश जारी किया है जो की इस प्रकार है –
शासन द्वारा जारी आदेश | School Time Change
मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल के पत्र क्रमांक / एफ 44-04/2017/20-2 भोपाल दिनांक 03.01.2023 के अनुक्रम में जिलान्तर्गत तापमान में हो रही वृद्धि से छात्र-छात्राओं(Students) के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े इस हेतु जिले की समस्त शासकीय/अशासकीय, विभिन्न बोर्ड से मान्यता प्राप्त शालाओं का संचालन समय आगामी आदेश(Till Next Order) तक प्रातः पाली(Morning Time) में अपराह्न 12.30 बजे तक निर्धारित किया जाता हैं।
अपराह्न 12.30 बजे के पश्चात शाला संचालन न किया जाए। परीक्षा, मूल्यांकन इत्यादि कार्य पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार संचालित रहेंगे । ये आदेश तत्काल प्रभावशील होगा ।
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycrypto casino.