Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

School Time : बैतूल में स्कूलों का टाइम टेबल बदला,अब सुबह 7.30 बजे से लगेंगे स्कूल

By
On:

बैतूल – गर्मी के मौसम में तेजी से बढ़ते तापमान के कारण बैतूल कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने बैतूल जिले में आने वाले सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों का टाइम टेबल बदल दिया है।

ग्रीष्म ऋतु के कारण दिन के तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है। अभी दोपहर 12 बजे के पश्चात स्कूल में अध्यापन कार्य होने से छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है। इसे देखते हुए जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों में अध्यापन का समय प्रातः 7.30 से दोपहर 12 बजे के तक रखा जाना नियत किया गया है। परीक्षाएं निर्धारित समय के अनुसार संचालित होंगी।

गौरतलब है कि भीषण गर्मी को देखते हुए पालकों द्वारा स्कूलों का समय बदले जाने की लगातार मांग उठ रही थी। स्कूलों का समय बदले जाने से अब बच्चों को राहत मिल सकेगी। डीपीसी सुबोध शर्मा ने बताया कि इस संबंध में आदेश जारी हो गए हैं। सभी स्कूलों को भी इस बारे में सूचित कर यह व्यवस्था लागू की जा रही है।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News