Bulandshahr School Teacher Prabha Negi Dance Video Viral: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की एक सरकारी टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है।
School के टीचर का वीडियो वायरल स्कूल में Video बनाना पड़ गया भारी
यह भी पढ़े : ऑनलाइन Driving License के लिए जानिए कैसे करें अप्लाई, अब RTO पर जाने का झंझट खत्म,
Bulandshahr School Teacher Prabha Negi Dance Video Viral: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की एक सरकारी टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है। आरोप है कि महिला टीचर ने क्लास में रील्स बनाने के लिए बच्चों से वीडियो शूट कराया। वह ऐसा अक्सर करती थी। उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। एक अन्य टीचर की शिकायत पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं।
बच्चों से शूट कराया वीडियो
यह मामला बुलंदशहर जिले के शिकारपुर तहसील क्षेत्र में रिवाड़ा गांव के प्राइमरी स्कूल का है। प्रभा नेगी नाम की महिला यहां टीचर हैं। आरोप है कि प्रभा नेगी बच्चों को पढ़ाने के बजाय क्लासरूम में डांस, फनी एक्ट करते हुए वीडियो बनाती हैं। यह रील्स स्कूल में ही बनाई जाती है। फिर उन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड कर देती हैं। वीडियो बनाने का काम वो स्कूल में पढ़ने आने वाले बच्चों से करवाती हैं।
देखिए प्रभा के कई वीडियो
बुलन्दशहर में विधायलय में रील बनाने वाली शिक्षिका प्रभा नेगी का वीडियो सोशल मीडिया वायरल।
— anubhav sharma (@anubhav57502441) September 14, 2023
क्लास रूम में बनाई रील्स हो रही हैं सोशल मीडिया पर वायरल।
शिकारपुर के गांव रिवाड़ा उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात है शिक्षिका।
शिक्षिका को बीएसए ने किया निलंबित। @UPGovt
@ pic.twitter.com/dFjeqqr0bG
अन्य टीचर्स को पसंद नहीं आया प्रभा का काम
प्रभा नेगी का यह काम अन्य टीचर्स को पसंद नहीं आया। आरोप है कि उनके कई वीडियो आपत्तिजनक हैं, जिनका असर अन्य बच्चों पर भी पड़ सकता है। मामले की शिकायत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तक पहुंच गई।
यह भी पड़े : LPG Cylinder – 450 रू में रिफिल होगा लाड़ली बहनों का गैस कनेक्शन
School के टीचर का वीडियो वायरल स्कूल में Video बनाना पड़ गया भारी
बीएसए लक्ष्मीकांत पांडेय ने जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रभा नेगी के कुछ वीडियो स्कूल में बनाए गए हैं। इसकी एक रिपोर्ट मिली है। जिसके बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। अभी जांच जारी है। दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही गई है।