HometrendingSchool Teacher - परीक्षा सिर पर शिक्षक नदारद

School Teacher – परीक्षा सिर पर शिक्षक नदारद

पलासपानी प्राथमिक स्कूल का मामला

School Teacherबैतूल ग्रामीण अंचलों के विद्यार्थियों को शिक्षा की उजियारी रोशनी से उनका भविष्य रोशन करने के लिए गांव-गांव में स्कूल तो खोल दिए गए हैं। लेकिन इन स्कूलों में शिक्षक नियमित रूप से पहुंचकर पठन-पाठन करा रहे हैं या नहीं इसकी मानीटरिंग करने वाला कोई नजर नहीं आ रहा है। यही वजह है कि परीक्षा सिर पर है और स्कूल से शिक्षक नदारद है।

यह है मामला | School Teacher

यह मामला जिले के कालापानी कहे जाने वाले भीमपुर विकासखंड के ग्राम पलासपानी में स्थित शासकीय प्राथमिक शाला का सामने आया है जहां पर कई दिनों से बच्चों ने शिक्षक का मुंह तक नहीं देखा है। ऐसे में सहज अनुमान लगाया जा सकता है कि सरकार की मंशा कितनी फलीभूत हो रही है और बच्चों का भविष्य कितना रोशन हो रहा होगा?

बच्चे बैठे हैं और शिक्षक नहीं है | School Teacher

प्राथमिक शाला पलासपानी में शुक्रवार को स्कूल पर पहुंचने पर देखा कि वहां बच्चे बैठे हैं और शिक्षक नहीं है। इसको लेकर जब बच्चों से पूछा गया कि शिक्षक कहां है? तो बच्चों ने बताया कि शिक्षक कई दिनों से नहीं आए है। दरअसल शासकीय प्राथमिक शाला पलासपानी स्कूल में दो शिक्षक पदस्थ हैं जिसमें एक राजेश झपाड़े और दूसरी महिला शिक्षक हैं।

बीईओ भीमपुर रमेश कौशिक ने बताया कि राजेश झपाड़े मास्टर ट्रैनर हैं और फिलहाल अभी ट्रैनिंग का कार्य चल रहा है इसलिए वे ट्रैनिंग में व्यस्त हैं और इसलिए वे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। दूसरी शिक्षक स्कूल क्यों नहीं जा रही है इसकी जानकारी मैं लेता हूं।

भीमपुर बीआरसी संतोष आर्य ने बताया कि उनकी जानकारी में दूसरी महिला शिक्षक नियमित स्कूल जा रही हैं। जब उनको पूरी जानकारी से अवगत कराया गया तो श्री आर्य ने स्कूल की स्थिति पता की और बताया कि आज शनिवार को दोनों शिक्षक वहां मौजूद हैं। बीआरसी श्री आर्य की जानकारी से यह लग रहा है कि पलासपानी स्कूल की सतत् निगरानी नहीं हो पा रही है जिसका फायदा वहां पदस्थ शिक्षक उठा रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular