School Teacher Ka Video – ऑफिस में टीचर और प्रिंसिपल के बिच चीड़ गई भयंकर जंग, देखे क्या थी बात, इंटरनेट पर सोशल मीडिया एक जगह है जहां हर समय कुछ न कुछ गरमागरम होता रहता है। कभी कोई घटना का वीडियो वायरल हो जाता है, तो कभी कोई मजेदार या प्रैंक वीडियो धूम मचा देता है। लेकिन अब जो वीडियो छाया हुआ है, उसने पूरे इंटरनेट को हिला दिया है। यह वीडियो एक स्कूल के संबंध में है, जिसमें एक महिला शिक्षिका और प्रिंसिपल के बीच हाथापाई हो रही है। कहा जा रहा है कि महिला शिक्षिका स्कूल में देर से पहुंची थी और इस पर प्रिंसिपल चिढ़ गए। जल्द ही देखते ही देखते, उनके बीच ऑफिस में हाथापाई शुरू हो गई। इस वीडियो का भी तेजी से वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़े – Kisan ka Jugaad: किसान भाई ने जंगली जानवर से फ़सल बचाने के लिए लगाया देसी जुगाड़, देखे Video…
School Teacher Ka Video – ऑफिस में टीचर और प्रिंसिपल के बिच चीड़ गई भयंकर जंग, देखे क्या थी बात,
एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिखाया गया है कि स्कूल के ऑफिस में एक दिन टीचर और प्रिंसिपल बैठे हुए हैं। अचानक, प्रिंसिपल का गुस्सा उन पर निकलता है और वह टीचर पर हमला करती हैं। यहां तक कि ऑफिस को अखाड़े में तब्दील हो जाता है। इस झगड़े में देखते ही देखते, अन्य लोग भी शामिल हो जाते हैं, लेकिन प्रिंसिपल का गुस्सा काफी दिखाई देता है। बहुत सारे बीच-बचाव के बाद, जब स्थिति को सुलझाया जाता है, तो भी पता चलता है कि छुट्टियों के बाद भी उनके बीच में तनाव था।
ये भी पढ़े – Hathi Ka Video | पानी में आनंद के पल बिताते हुए नजर आए नन्हे गजराज महाशय
टीचर और प्रिंसिपल की लड़ाई का वीडियो
A Principal in Agra beat up a teacher this bad just because she came late to the school. Just look at her facial expressions. She's a PRINCIPAL 😭 @agrapolice pic.twitter.com/db8sKvnNvs
— Deepika Narayan Bhardwaj (@DeepikaBhardwaj) May 3, 2024
ये भी पढ़े – Political News | कांग्रेस को निपटाने में लग गए कांग्रेस के सलाहकार
टीचर और प्रिंसिपल के बीच मारपीट का यह वीडियो आगरा के सीगना गांव में मौजूद सरकारी स्कूल का बताया जा रहा है. इस वायरल वीडियो को @DeepikaBhardwaj नाम के एक्स हैंडल पर शेयर किया गया है. एक मिनट 11 सेकेंड के इस वीडियो को लाखों की संख्या में लोग देख चुके हैं. साथ ही यूजर्स अपने-अपने रिएक्शन भी पोस्ट कर रहे हैं.