Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

SBI ने फिर चेंज किये अपने ATM के नियम अब ट्रांसेक्शन पर लगेगा 173 रूपये का चार्ज।

By
On:

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि SBI ATM से 4 बार से ज्यादा बार निकाला पैसा, तो 173 रुपये चार्ज देना होगा.

SBI ने फिर चेंज किये अपने ATM के नियम अब ट्रांसेक्शन पर लगेगा 173 रूपये का चार्ज।

SBI ATM Rules change: आजकल ज्यादातर लोग ATM का इस्तेमाल करते हैं. ATM की मदद से आप किसी भी शहर में अपने खाते से पैसे निकाल सकते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि SBI ATM से 4 बार से ज्यादा बार निकाला पैसा, तो 173 रुपये चार्ज देना होगा. आपको बता दें कि ये खबर पूरी तरह से फेक है. SBI ने ऐसा कोई नियम जारी नहीं किया है.

सोशल मीडिया पर वायरल है फर्जी मैसेज

सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज में दावा किया गया है कि बचत खाते मे वर्ष मे 40 ट्रांजेक्शन से अधिक होने पर जमा राशि से प्रति ट्रांजेक्शन 57.5 रुपये की कटौती की जाएगी और एटीएम से 4 बार से अधिक पैसा निकालने पर कुल 173 रुपये काटे जायेंगे. इस दावे को पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) ने झूठा करार दिया है, फैक्ट चेक में पाया गया कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ट्रांजैक्शन संबंधी नियम में कोई बदलाव नहीं किया.

ये किया जा रहा है दावा

एक अन्य वायरल मैसेज में भी एसबीआई ATM को लेकर दावा किया जा रहा है कि ATM से 4 बार से अधिक पैसा निकलने पर 150 रुपये टैक्स और 23 रुपये सर्विस चार्ज मिलाकर कुल 173 रुपये कटेंगे. फर्जी मैसेज में दावा किया गया है कि यह नियम 1 जून से लागू किया जा चुका है.

ये है RBI का नियम

SBI ने फिर चेंज किये अपने ATM के नियम अब ट्रांसेक्शन पर लगेगा 173 रूपये का चार्ज।

SBI ने फिर चेंज किये अपने ATM के नियम अब ट्रांसेक्शन पर लगेगा 173 रूपये का चार्ज।

PIB फैक्ट चेक ने इन दावों को फर्जी बताया है. आपको बता दें कि ATM को लेकर ऐसा कोई नियम नहीं है. RBI की वेबसाइट के मुताबिक, आप अपने बैंक के ATM से हर महीने 5 मुफ्त ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. इसके बाद अधिकतम 21 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन या कोई टैक्स होने पर वो अलग से देना होगा.

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News