SBI CBO Recruitment – आज कल देश में नौकरियों की तलाश में कई युवा निरंतर प्रयासरत रहते है। ऐसे में कई सारे सरकारी दफ्तरों और बैंको में भर्ती निकाली जाती है जिसमे योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छा मौका है। अगर हम बात करें भर्ती की तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने सर्कल बेस्ड ऑफिसर पद (SBI CBO Recruitment 2022) के लिए भर्ती के नोटिफिकेशन जारी कर दिए हैं। कुल 1422 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया 18 अक्टूबर 2022 से शुरू हो चुकी है। नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवार ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाईट पर जाकर 7 नवंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। देश के विभिन्न शहरों में उम्मीदवारों की भर्ती होगी, जिसमें से सबसे ज्यादा वैकेंसी जयपुर और महाराष्ट्र में हैं। महाराष्ट्र में वैकेंसी की संख्या 200 है और जयपुर में कुल 300 पद रिक्त हैं।
योग्यता और आयु सीमा(SBI CBO Recruitment)
भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/इंस्टिट्यूट से ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के उम्मीदवारों की निर्धारित आयु सीमा कम से कम 20 साल और अधिकतम 30 साल है। हालांकि सरकारी नियमों के तहत आरक्षित केटेगरी के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी।
सैलरी और चयन प्रक्रिया(SBI CBO Recruitment)
नियुक्ति के बाद उम्मीदवारों को 36,000 रुपये की सैलरी हर महीने दी जाएगी। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा। परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2022 को होगा।
आवेदन(SBI CBO Recruitment)
उम्मीदवार https://ibpsonline.ibps.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए जनरल केटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं आरक्षित केटेगरी के उम्मीदवारों को किसी प्रकार के आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा। भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर देखें, जिसकी लिंक नीचे दी गई है। उम्मीदवार अपडेट के लिए https://bank.sbi/careers पर विज़िट करते रहें।
Source – Internet