Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

जनवरी को आमला बस स्टैंड पर मनाई जाएगी सावित्रीबाई फुले जयंती

By
On:

खबरवाणी

जनवरी को आमला बस स्टैंड पर मनाई जाएगी सावित्रीबाई फुले जयंती

नगरपालिका अध्यक्ष व सीएमओ को सौंपा गया पत्र

आमला। भारत की प्रथम महिला शिक्षिका एवं समाज सुधारक सावित्रीबाई फुले की जयंती प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी 3 जनवरी 2026 को आमला नगर के बस स्टैंड परिसर में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई जाएगी।

इस संबंध में समाजसेवी चन्द्रशेखर पंडोले ने नगरपालिका परिषद आमला के अध्यक्ष नितिन गाडरे तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी को पत्र देकर जयंती समारोह के आयोजन का आग्रह किया है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि नगरपालिका द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम इस वर्ष भी गरिमामय ढंग से संपन्न किया जाए।
कार्यक्रम में प्रोटोकॉल के अनुसार जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, व्यापारिक संगठनों एवं नगर के गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित करने की मांग की गई है, ताकि अधिक से अधिक लोग सावित्रीबाई फुले के विचारों और उनके शिक्षा संबंधी योगदान से प्रेरित हो सकें।
उल्लेखनीय है कि सावित्रीबाई फुले ने महिलाओं और वंचित वर्गों की शिक्षा के लिए जीवनभर संघर्ष किया। उनकी जयंती समाज में शिक्षा, समानता और सामाजिक जागरूकता का संदेश देती है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News