Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

‘Satya prem Ki Katha’ ने जीता लोगो का दिल, थोड़ा बक्स ऑफिस का रकोर्ड,

By
On:

Satya Prem Ki Katha Box Office: कार्तिक कियारा स्टारर फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ को रिलीज हुए 6 दिन हो गए फिल्म को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिला है. पिछले साल की तरह कार्तिक कियारा की मैजिकल केमेस्ट्री फैंस का दिल छू रही है. 29 जून को रिलीज हुई फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ ओपनिंग वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस के कलेक्शन में धमाल मचाने के बाद वीकडेज में फिल्म की कमाई पर गिरावट दर्ज की है. हालांकि सोमवार और मंगलवार के कमाई आकड़े में कुछ खास अंतर नहीं आया है.

यह भी पढ़े – Realme Pad 2 – Realme के टैबलेट ने की भारत में एंट्री, 8,360mAh की बैटरी और 11.5 इंच डिस्प्ले ये और धसू फीचर्स,

आइये जानते हैं ‘सत्यप्रेम की कथा’ के 6ठे दिन के कलेक्शन के बारे में की फिल्म ने कितने करोड़ की कमाई की है. वहीं बीते पांच दिनों की कमाई पर ध्यान दें तो फिल्म ने पहले दिन 9.25 करोड़ का कलेक्शन की तो दूसरे दिन 7 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 10.1 करोड़ और चौथे दिन की कमाई 12.15 करोड़ रुपये थी इनदिनों के कलेक्शन के मुताबिक मंडे की कमाई में गिरावट देखते हुए 4.21 करोड़ की कमाई की थी.

‘Satya prem Ki Katha’ की छठे दिन की कमाई

कार्तिक-कियारा यूनिक लव स्टोरी की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ ऑडियंस को काफी पसंद आ रही है. ओपनिंग वीकेंड पर शानदार कमाई करने के बाद वीकडेज के शुरुआत होते ही फिल्म की कमाई ठंडी पड़ गई. सोमवार के आंकड़े को देखने के बाद मंगलवार की कमाई में कुछ ज्यादा अंतर दिखाई नहीं दिया है. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सत्यप्रेम की कथा’ ने रिलीज के छठे दिन 4.20 करोड़ का कारोबार किया है. वहीं फिल्म ने सोमवार को 4.21 करोड़ की कमाई की थी.

यह भी पढ़े – Tata H5X – सबकी पसंद बनने आई टाटा की ये नई धाकड़ SUV, जानिए फीचर्स,

50 करोड़ के क्लब में जल्द शामिल होगी फिल्म

‘सत्यप्रेम की कथा’ के कलेक्शन में वीकडेज में बेशक कमी आई है लेकिन ओपनिंग वीकेंड की कमाई की रफ्तार इस कमी को कवर कर रही है. वहीं अबतक के कुल कमाई को देखकर ऐसा लग रहा है कि फिल्म जल्द ही 50 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. फिल्म के रिव्यु की बात करें तो इसे क्रिटिक्स का मिक्स्ड रिव्यु मिला था लेकिन फैंस ने अच्छा रिस्पांस दिया है. ऐसे में ये फिल्म ‘भूल भुलैया २ ‘ के बाद कार्तिक-कियारा दूसरी हिट फिल्म होगी. समीर विद्वांस द्वारा निर्देशित सत्यप्रेम की कथा में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी के अलावा सुप्रिया पाठक कपूर, गजराज राव, सिद्धार्थ रंधेरिया, अनुराधा पटेल, राजपाल यादव, निर्मित सावंत और शिखा तल्सानिया ने भी अहम भूमिका निभाई है.

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News