भीमपुर चौकी से महज 500 मीटर दूरी पर खुलेआम चल रहा सट्टा
सट्टा लिखते हुए वीडियो हो रहा वायरल, सबूत के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई
सांध्य दैनिक खबरवाणी, बैतूल
भीमपुर चौकी से महज आधा किलोमीटर यानी महज 500 मीटर की दूरी पर अस्पताल के पीछे और अवैध रूप से बनी दुकानों में खुलेआम सट्टा कारोबार चल रहा है। सूत्रों का कहना है कि यह सब चौकी प्रभारी की मिलीभगत से हो रहा है। सट्टा कबाड़ पर कार्रवाई के नाम पर सिर्फ़ 100-200 रुपये की पर्ची के मामूली केस दर्ज किए जा रहे हैं, जिससे उनका धंधा और फल-फूल रहा है। बताया जा रहा है कि कई सालों से यह कारोबार नेताओं और प्रभावशाली लोगों के संरक्षण में चलता आ रहा है।
सबसे बड़ी बात यह है कि यह क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य है, जहां गरीब आदिवासी परिवार इस जाल में फंसकर बर्बाद हो रहे हैं, वहीं खाईवाल लक्जऱी गाडिय़ों से आकर अपना काम निपटा जाते हैं। सूत्र बताते हैं कि इस मामले में पुलिस की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है क्योंकि अब तक किसी बड़ी कार्रवाई की खबर सामने नहीं आई है। अब देखना होगा कि वीडियो के सबूत सामने आने के बाद नवागत चौकी प्रभारी संतोष रघुवंशी कार्रवाई करते हैं या फिर खाईबाजों को संरक्षण जारी रहता है।
इनका कहना
मुझे अभी ज्वाइन करे एक दो दिन ही हुए है, मै ंजल्द से जल्द मामले को दिखवाता हूं आप निश्चिन्त रहें।
संतोष रघुवंशी एसआई, भीमपुर चौकी