खबरवाणी
सतपुड़ा विधायक ट्रॉफी घोड़ाडोंगरी में प्रतियोगिता के दूसरे दिन जीता कमजोर इलैवन बेहड़ीढाना, जीते दिन के दो मैच
घोड़ाडोंगरी:- फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन तीन मैच हुए जिसमें पहला मैच प्रजापति इलेवन घोड़ाडोंगरी विरुद्ध वर्मा इलेवन मयावानी के बीच हुआ जिसमें कमलेश माझी और अर्जुन प्रजापति ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम प्रजापति इलेवन को जिताया वही दिन का दूसरा मैच टीआरडी रेलवे बैतूल विरुद्ध कमजोर इलेवन बेहड़ीढाना के बीच हुआ जिसमें कमजोर इलेवन बेहड़ीढाना ने मैच को जीता जिसमें भानु ठाकुर ने शानदार 72 रन की पारी खेली दिन का तीसरा मैच प्रजापति इलेवन घोड़ाडोंगरी विरुद्ध कमजोर इलेवन बेहड़ीढाना के बीच हुआ जिसमें कमजोर इलेवन बेहड़ीढाना की टीम ने एकतरफा खेल दिखाते हुए मैच को जीत लिया पहले मैच के मैन ऑफ द मैच कमलेश माझी रहे वहीं दूसरे मैच के मैन ऑफ द मैच भानु ठाकुर रहे वही दिन के तीसरे मैच के मैन ऑफ द मैच आकाश यादव रहे सभी खिलाड़ियों को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भाजपा नेता राजेंद्र मालवीय व्यापारी संघ के अध्यक्ष सुनील शर्मा जी सहित समिति के संरक्षक समीर पाठक तीर्थराज माथनकर रूपेश साहू दीपक धोटे सिद्धार्थ बिहारे नरेंद्र चौकसे इमरान खान कपूर वर्मा संजय पवार वासु प्रधान रोहित चौहान दुर्गेश यादव बृजेश धुर्वे दीपक नागवंशी अख्तर खान सभी ने खिलाड़ियों को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार वितरण किया





