Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

सर्रई आंगनवाड़ी केंद्र मे बंदरों के आतंक से प्रभावित, बच्चों को भेजने से कतरा रहे अभिभावक

By
On:

खबरवाणी

सर्रई आंगनवाड़ी केंद्र मे बंदरों के आतंक से प्रभावित, बच्चों को भेजने से कतरा रहे अभिभावक

दुनावा/सर्रई | स्थानीय संवाददाता।
सर्रई स्थित आंगनवाड़ी केंद्र इन दिनों बंदरों के बढ़ते आतंक से बुरी तरह प्रभावित है। हालात ऐसे बन गए हैं कि अभिभावक अपने छोटे बच्चों को आंगनवाड़ी केंद्र भेजने से डरने लगे हैं। इसका सीधा असर बच्चों की उपस्थिति, पोषण और प्रारंभिक शिक्षा पर पड़ रहा है।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार सर्रई आंगनवाड़ी केंद्र परिसर और आसपास बड़ी संख्या में बंदर दिनभर घूमते रहते हैं। कई बार बंदर बच्चों के हाथ से पोषण आहार छीन लेते हैं, तो कभी अचानक झपट्टा मार देते हैं। इन घटनाओं के बाद माता-पिता बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता में हैं।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि बच्चों की संख्या लगातार कम हो रही है। इससे न सिर्फ पोषण आहार वितरण प्रभावित हो रहा है, बल्कि प्रारंभिक शिक्षा, टीकाकरण और अन्य शासकीय गतिविधियां भी बाधित हो रही हैं। यदि यही स्थिति बनी रही तो बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास पर नकारात्मक असर पड़ सकता है।
ग्रामीणों का आरोप है कि इस समस्या को लेकर पंचायत और संबंधित विभाग को कई बार जानकारी दी गई, लेकिन अब तक बंदरों के आतंक से निजात दिलाने के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। न तो बंदरों को पकड़ने की व्यवस्था की गई और न ही आंगनवाड़ी केंद्र की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
ग्रामीणों व अभिभावकों ने प्रशासन से मांग की है कि सर्रई आंगनवाड़ी केंद्र और आसपास के क्षेत्र में जल्द से जल्द बंदरों के आतंक पर नियंत्रण किया जाए, ताकि बच्चों को सुरक्षित माहौल मिल सके और आंगनवाड़ी केंद्र नियमित रूप से संचालित हो सके।
समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो यह समस्या और गंभीर रूप ले सकती है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News