सारनी:- बगडोना के हवाई पट्टी से भारी संख्या में व्यापारियों एवं नगर के गणमान्य नागरिकों ,बुजुर्गों ,महिलाओं ने हाथों में मशाल लेकर सड़कों पर उतरे व्यापारियों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए कॉलेज गेट बगडोना पर मौन धारण कर जम्मू में मारे गए देश के पर्यटकों को श्रधांजलि अर्पित की! आंतकी हमले में दुख जताते हुए व्यापारी बंधु मुकेश सोनारे ,लक्ष्मीकांत पांडे ,प्रमोद दरवाई ,मिथिलेश सिंह, गुड्डू धोटे, राहूल वर्मा, सुनील ठाकूर ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ आतंकवादी हमला दर्दनाक है। आतंकियों के इस अमानवीय कृत्य की हम निंदा करते है। आतंकी हमले में जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति हमारी संवेदना है साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की हम प्रार्थना करते है।
1. उन्होंने बताया कि देश की एक बड़ी अर्थव्यवस्था व्यापार से चलती है देश के ऊपर संकट आने पर हम सभी व्यापारी भाई भारत देश के साथ डटकर खड़े हैं। इस मशाल रैली में मुख्य रूप से दीपक पटेल श्रमजीव पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह, विजय यादव ,राघवेंद्र रघुवंशी ,अंगद यादव,मिथुन, संदीप रावत,पिटिस नागले, मिथिलेश रघुवंशी, रोहित भारती ,प्रमोद विश्वकर्मा, रणवीर विश्वास,पिंटू मालवीय, सुब्रमण्यम नायडू, वर्षा पवार,मोना मोहंती , देवेंद्र सोनी,दर्जनों लोग सम्मिलित हुए!
सारनी: पहलगाम का आतंकी हमला के विरोध मे बगड़ोना के व्यापारियों ने मशाल जुलूस निकाला, पर्यटको की निर्मम हत्या पर मौन धारण कर श्रद्धांजली अर्पित की

For Feedback - feedback@example.com