Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

सारनी: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने गृहमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन

By
On:

सारनी: मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ सारनी के तत्वाधान में पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में भारत के गृहमंत्री अमित शाह के नाम पाथाखेड़ा चौकी प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है। इसके अलावा पाथाखेड़ा बस स्टैंड पर शहीद सुनील पवार की स्मारक पर मोमबत्ती जलाकर दो मिनट का मौन धारण कर शहीद पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई। विगत दिनों पहलगाम में पर्यटकों पर हुये आंतकी हमले में उनका धर्म पूछकर गोली मार कर हत्या कर दी गई। जिसका मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ कड़ी निंदा करता है। मांग करता है भारत के गृहमंत्री से की इस आतंकी हमले में जितने भी दोषी जिम्मेदार हैं। उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर उनके आका पाकिस्तान को भी सबक सिखाया जाए।मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ बैतूल जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह ने कहा कि पहलगाम हमले में शहीद हुए पर्यटकों को मैं श्रद्धांजलि देता हूं और ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। पाकिस्तान आज कोई पहली बार ऐसी आतंकवादी हमले नहीं कर रहा है बल्कि ऐसा कई बार कर चुका है इसलिए पाकिस्तान को कड़ा मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए। ताकि इन पाकिस्तानियों को सबक मिल सके और दोबारा यह ऐसा कोई भी कार्य करने से पहले दस बार सोचें। आतंकवादियों ने इस हमले में मानवता को तार-तार कर दिया है। पूरे देश भर में इस आतंकी हमले का विरोध कर आक्रोश बताया जा रहा है। मैं मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ पूरे बैतूल जिले के ब्लॉकों स्तर पर विरोध में ज्ञापन दे रहा है। और यह मांग कर रहा है कि इस मामले में जल्द से जल्द कोई बड़ी कार्रवाई हो जिससे इन आतंकवादियों पर लगाम कसा जा सके। इस अवसर पर नर्मदापुरम संभागीय अध्यक्ष अब्दुल रहमान खान,जिला उपाध्यक्ष कालीदास चौरासे,जिला उपाध्यक्ष विलास चौधरी,जिला उपाध्यक्ष छविनाथ भारद्वाज,वरिष्ठ पत्रकार कृष्णा गुप्ता,जिला सचिव भीम बहादुर थापा,जिला सचिव अय्युब अंसारी,पत्रिका संवाददाता संदीप झपाटे,दैनिक भास्कर संवाददाता अन्नू गोहे,सारनी ब्लाक अध्यक्ष ललन ललित यादव,पत्रकार योगेश बरडे,प्रकाश डहेरिया,धर्मेन्द्र राय,रमेश राय उपस्थित थे।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News