Sariya Cement Ke Dam : सरिया के दाम में आई इतनी कमी, जाने सीमेंट के हाल   

By
On:
Follow Us

Sariya Cement Ke Damसरिया सीमेंट  के भाव बढ़ने से या कम होने से आम आदमी से लेकर बड़े बड़े बिल्डरों को फर्क पड़ता है बारिश शुरू होते ही सरिया सीमेंट की डिमांड में कमी आने से सरिया सीमेंट के दामों में कमी दर्ज की गई। एक बार फिर सरिया के दाम1500 रूपये गिरे सीमेंट के दाम स्थिर घर बनाने वालों के लिए ताजा दौर राहत देने वाला दिख रहा है। निर्माण में काम आने वाली दोनों प्रमुख वस्तुएं सरिया और सीमेंट के दाम बीते दिनों के मुकाबले नरम पड़ चुके हैं। शनिवार को इंदौर बाजार में टीएमटी सरिया के दाम 56125 रुपये प्रति टन (बिना जीएसटी) रहे। लोहा व्यापारी युसुफ लोखंडवाला के अनुसार बीते दिनों से सरिये के दामों में आई तेजी कम हुई है। 17 अगस्त को ही सरिया के दाम 57625 रुपये प्रति टन थे। यानी तीन दिनों में ही इसमें 1500 रुपये टन की गिरावट आई है। 

सरिया के दाम में 1500 रूपये गिरे सीमेंट के दाम स्थिर

गर्मियों यानी अप्रैल-मई के दौरान सरिया के दाम 70 हजार रुपये प्रति टन के भी पार पहुंच गए थे। इसी तरह सीमेंट के मौजूदा दाम भी नरम पड़े हुए हैं। प्रदेश सबसे बड़े सीमेंट वितरक हेमंत गट्टानी के अनुसार शनिवार को इंदौर में ब्रांडेड सीमेंट के दाम 360 से 370 रुपये प्रति बोरी रहे। जबकि औसत ब्रांड की सीमेंट 350 रुपये प्रति बोरी बिक रही है। सीमेंट के दाम अप्रैल अंत में 410 रुपये प्रति बोरी तक पहुंच गए थे। अब निर्माण करने वालों के लिए सीमेंट किफायती हो गई है।पहले की तरह अब बारिश में निर्माण बंद भी नहीं करना पड़ते ऐसे में किफायती दाम का लाभ लेते हुए निर्माण कार्य तेजी से किए जा रहे हैं। गट्टानी के अनुसार तब महंगे होते कोयले के कारण सीमेंट कंपनियों ने दाम में वृद्धि की घोषणा की थी। हालांकि बाजार में आसार जताए जा रहे हैं कि दीपावली के आसपास सीमेंट के दाम फिर से एक बार बढ़ सकते हैं।

सीमेंट – 2020 में 355, 2021 में 355 अप्रैल 2022 में 410 और ताजा दाम 360 से 370 रुपये।

सरिया – 2020 में 44000 से 45000, 2021 में 52000 से 55000 और अप्रैल 2022 में 72000 से 75000 रुपये और ताजा दाम 56125 रुपये टन।Sariya Cement Ka Rate आज फिर सरिया के दाम में 1500 रूपये गिरे सीमेंट के दाम स्थिर।

Source – Internet 

Leave a Comment