सरिया और सीमेंट के भाव में आई जोरदार तेज़ी अब कहा के कहा पहोच गए सरिया सीमेंट के भाव।

By
On:
Follow Us

अगर आप भी अपने सपनों का घर बनवा रहें है तो जल्दी करें। अनुमान है कि बिल्डिंग मटेरियल की कीमतों में उछाल आने वाला है और इसका सबसे ज्यादा असर सरिये की कीमतों में दिखने वाला है। साल के शुरुआती महीने से ही इसकी कीमतों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। इसलिए, सरिये से जुड़े कामों को जल्द निपटा लें।

तेजी से बढ़ रही हैं कीमतें

सरिये की कीमतों में लगतार बढ़ोतरी देखी जा रही है और इसकी रफ्तार को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि कीमतों में रफ्तार हाल-फिलहाल में थमने वाली नहीं है। दिसंबर की तुलना में जनवरी के शुरुआती दिनों में ही काफी अंतर दिखने लगा है। 4 दिसंबर, 2022 ,को दिल्ली में सरिये की कीमत 51,400 रुपये/टन थी, जो 4 जनवरी, 2023 को बढ़कर 55,100 रुपये/ टन तक बढ़ गई है। पंजाब, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और दिल्ली जैसे बाकी कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों तक सरिया की कीमत में काफी अंतर देखने को मिल रहा है।

इसके अलावा, घर बनाने में इस्तेमाल आने वाली सबसे जरूरी चीजों में से एक सीमेंट की कीमत में भी बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है। अगर आप आने वाले दिनों में दाम कम होने की उम्मीद कर रहे हैं तो आपको बता दें कि ऐसे कोई आसार नहीं नजर आ रहे हैं।

आपके शहर का क्या है भाव?

वर्तमान समय में लगभग सभी राज्यों में सरिये की कीमतों का भाव चढ़ना शुरू हो चुका है। 4 जनवरी, 2023 को खबर लिखे जाने तक (ayronmart.com) वेबसाइट पर इसकी कीमत कुछ इस तरह थी।

  • कानपुर-  58000 रुपये/टन
  • गाजियाबाद- 54900 रुपये/टन
  • रायपुर- 51600 रुपये/टन
  • रायगढ़- 51200 रुपये/टन
  • मुजफ्फरनगर- 54000 रुपये/टन
  • भावनगर- 55300 रुपये/टन
  • दुर्गापुर- 50000 रुपये/टन
  • कोलकाता- 50000 रुपये/टन
  • गोवा- 54500 रुपये/टन
  • इंदौर- 55000 रुपये/टन
  • जालना-56500 रुपये/टन
  • मुंबई-56500 रुपये/टन
  • जयपुर-55200 रुपये/टन
  • हैदराबाद- 53500 रुपये/टन
  • दिल्ली- 55100 रुपये/टन
  • राउरकेला- 52200 रुपये/टन
  • चेन्नई- 53000 रुपये/टन
  • नागपुर- 52800 रुपये/टन

(नोट- ये सभी कीमतें 12mm टीएमटी सरिये की है और वास्तविक कीमत में बदलाव आ सकते हैं

Leave a Comment