Sariya cement: सरिया सीमेंट ने कर दी लोगो की मौज भाव में लगी है गिरावट

By
On:
Follow Us

यह चल रहे अभी ताजा सरिया सीमेंट के दाम

सरिया और सीमेंट के दामों के बारे में बता दे अभी इन सामग्री के रेट काफी सामान्य स्थिति पर चल रहे हैं। सरिया के सीमेंट के बारे में बता दे तो सरिया का रेट अभी 75000 प्रति टन के हिसाब से चल रहा है जबकि सीमेंट का रेट 400 रूपये प्रति बोरी के नीचे चल रहे हैं।

वर्तमान की इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में हर चीज पर महंगाई बढ़ गई है। महंगाई के कारण गरीब व्यक्ति किस तरह से अपने जीवन का गुजर बसर कर रहा है, यह वही जानता है। एक बात तो सच है कि इस जीवन में जो भी व्यक्ति जन्म लेता है वह अनेकों सपनों के साथ जीवन जीता है। जो सपनों व्यक्ति सोचता है उसे पूरा करने के लिए भी दिन-रात व्यक्ति एक करते हुये मेहनत करता है और अपनी मेहनत की एक-एक कमाई को इकठठा करता है। व्यक्ति के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण सपना होता है तो वह एक सुन्दर सा घर बनाने का होता है।

सरिया सीमेंट ने कर दी लोगो की मौज

इसी जुगत में व्यक्ति खूब मेहनत करता है और मेहनत की कमाई एकत्रित करता है। घर, मकान भी ऐसे ही नहीं बन जाता है उसके लिए भी अनेकों सामग्री की जरूरत पड़ती है। जिसमें सबसे ज्यादा जरूरत व्यक्ति को सरिया और सीमेंट की होती है। उसके बिना अब इस समय घर मकान बनाना भी असंभव है। आज हम सरिया और सीमेंट के ताजा रेट के बारे में जानकारी दे रहे हैं। जो व्यक्ति इस समय घर, मकान बनाने की सोच रहे हैं उनके लिए यह बहुत ही बढ़िया मौका है, क्योकि अभी सरिया और सीमेंट के रेट काफी सामान्य स्थिति पर चल रहे हैं। धड़ाम से गिरे सरिया सीमेंट के रेट, अब इतने रूपये सस्ते हुये दाम, जानिए ताजा रेट।

समय-समय पर बदलते रहते हैं सरिया सीमेंट के रेट

भारत के प्रमुख नगरों में Sariya New Rate इस प्रकार है-

दिल्ली53,300 – 51,400 रुपये / टन
हैदराबाद (तेलंगाना)52,000 – 50,500 रुपये / टन
भावनगर (गुजरात)54,500 – 52,500 रुपये / टन
इंदौर (मध्य प्रदेश)54,200 – 52,800 रुपये / टन
जयपुर (राजस्थान)53,100 – 50,000 रुपये / टन

जानकारी के अनुसार बता दें कि सरिया और सीमेंट के दाम भी एक स्तर स्थिति पर नहीं होते हैं। सरिया सीमेंट के दाम भी एक भाव के अनुसार हमेशा बढ़ते और घटते रहते हैं। ऐसे में जो भी व्यक्ति घर, मकान बनाने की सोच रखते हैं कि कब उन्हें अपने घर का काम लगाना चाहिये तो बता दें कि जब भवन मेटेरियल के भाव सामान्य स्थिति पर आ जाये ऐसे में काम शुरू करने से काफी फायदा हो सकता है।

यह भी पढ़े: Rashifal 23 April 2023: रविवार को पारिवारिक सुख मिलेगा, धन, सम्मान, यश, कीर्ति में वृद्धि होगी

Leave a Comment