Sapna Choudhary के धमाकेदार डांस ने हरियाणा के गांव में लगाई आग, डांस देख बूढ़ो में भी आई जवानी, अपने अनोखे अंदाज से सपना चौधरी जहां भी जाती हैं, वहां अपनी छाप छोड़ देती हैं. फिर चाहे वो किसी बड़े शहर के बड़े मंच पर परफॉर्म कर रही हों या फिर किसी गांव में रागिनी के छोटे से मंच पर. सपना की सबसे बड़ी खासियत यही है कि वो हर जगह अपना शानदार प्रदर्शन देती हैं. उन्हें पता है कि उनके फैंस उनके डांस मूव्स के दीवाने हैं, इसलिए वो इसमें कोई कसर नहीं छोड़ती हैं.
ये भी पढ़े- तेज रफ़्तार से सड़को पर Royal Enfield Bullet दौड़ाते नजर आई साड़ी पहनी महिला, देखे वायरल वीडियो
अब इस वीडियो की बात करें तो Sapna Choudhary हरियाणा के किसी गांव में दशोतन कार्यक्रम में पहुंची हैं. वहां उन्होंने ‘सूट तेरा थिना’ गाने पर कमाल का डांस पेश किया है.
Sapna Choudhary के धमाकेदार डांस का जलवा!
यूं तो ये डांस वीडियो ‘Tashan Haryanvi’ चैनल ने यूट्यूब पर 2019 में शेयर किया था, लेकिन मंच के पीछे लगे बैनर से पता चलता है कि ये कार्यक्रम 2016 का है. सपना वहां आयूष नाम के एक बच्चे के सहयोग से पहुंची थीं.
देखे वीडियो-
जाहिर सी बात है, Sapna Choudhary गांव में आई हैं तो ना सिर्फ पूरा गांव बल्कि आसपास के ग्रामीण इलाकों से भी लोग कार्यक्रम में आए हैं. वहां सपना जैसे ही डीसी मदाना के गाने ‘सूट तेरा थिना’ पर परफॉर्मेंस शुरू करती हैं, वहां का माहौल बन जाता है. दर्शकों का शोर, उनकी तालियां और सीटियां इस बात की गवाही देती हैं. वैसे, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिस गाने पर सपना ने कमर कसी है, उस गाने का डांस म्यूजिक VR Bros ने कंपोज किया है।
1 thought on “Sapna Choudhary के धमाकेदार डांस ने हरियाणा के गांव में लगाई आग, डांस देख बूढ़ो में भी आई जवानी”
Comments are closed.