स्कूल के बच्चों ने ‘सपना चौधरी’ के गाने पर बना दिया माहौल, Video सोशल मीडिया जमकर हुआ वायरल,
Viral Video – सोशल मीडिया पर स्कूल के बच्चों का एक वीडियो खूब देखा जा रहा है। इस क्लिप में बच्चे सपना चौधरी के सुपरहिट गाने ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ पर स्कूल की ड्रेस में बच्चे जोरदार डांस करते नजर आ रहे हैं। सबका अंदाज और जोश इतना हाई है कि भैया वीडियो देखकर आपका भी मन नाचने को करने लगेगा। यही वजह है कि यह इंस्टाग्राम Reel सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर धड़ल्ले से शेयर की जा रही है। वैसे क्या आपने कभी स्कूल में ऐसे डांस किया है? कमेंट में बताइए।
ये भी पढ़े – OnePlus 12 और Samsung Galaxy S24 भारत में जल्द होंगे लांच, जानिए कौनसा फ़ोन है सबसे बेहतरीन,
इन बच्चों ने स्कूल में बना दिया माहौल…
ये भी पढ़े – जानिए Spam मैसेज और कॉल से बचे, बस करे ये सेटिंग,
यह दिल खुश करने वाले वीडियो इंस्टाग्राम हैंडल @ramlalbeniwal_ से पोस्ट किया गया था, जिसे जनता खूब पसंद कर रही है। इस क्लिप को खबर लिखे जाने तक 65 लाख व्यूज और 2 लाख 93 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। इस क्लिप में स्कूल के बच्चे हरियाणवी गायक और डांसर सपना चौधरी के गाने ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ पर बिंदास नाचते नजर आ रहे हैं। उनका जोश और जुनून देखकर आप समझ जाएंगे कि बच्चों को यह गाना ना सिर्फ याद है बल्कि उन्होंने गाने पर अपने ही स्टेप्स बना लिए हैं।