Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

सपना चौधरी ने गिरा डाला लाल ड्रेस पहन कर स्टेज इस डांस में बूड़ो ने भी लगाए धोती उठा कर ठुमके

By
On:

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। सपना चौधरी ने अपनी मेहनत के दम पर अपने सपनों को पूरा किया है। सपना चौधरी ने गिरा डाला लाल ड्रेस पहन कर स्टेज इस डांस में बूड़ो ने भी लगाए धोती उठा कर ठुमके सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की शुरुआत एक स्टेज डांसर और सिंगर के रूप में हुई थी। सपना के सपनों की शुरुआत मजबूरी से हुई थी। सपना के घर की हालत ठीक नहीं थी। इसी वजह से उन्होंने 12 – 13 की उम्र से ही डांस करना शुरू कर दिया था। आज सपना चौधरी एक डांसर सुपर से ऊपर एक ब्रांड बन चुकी हैं।

सपना चौधरी ने गिरा डाला लाल ड्रेस पहन कर स्टेज इस डांस में बूड़ो ने भी लगाए धोती उठा कर ठुमके

सपना चौधरी का पूरा हरियाणा दीवाना है। सपना चौधरी हरियाणा के अलावा उत्तर प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश जैसे राज्य में भी डांस परफॉर्म करने जाती है। सपना चौधरी के गाना तुरंत ही वायरल हो जाता है। इसी कड़ी में सपना चौधरी का एक गाना बड़ी तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।सपना चौधरी ने गिरा डाला लाल ड्रेस पहन कर स्टेज इस डांस में बूड़ो ने भी लगाए धोती उठा कर ठुमके

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का जो गाना वायरल हो रहा है उस गाने का नाम है ना ओल्हा ना धता Na Olha Na Dhata। इस गाने को राजू पंजाबी ने गाया है। यह गाना Na Olha Na Dhata एल्बम से लिया गया है । इस गाने को अब तक 17 लाख लोगों ने देख लिया है और हजारों की संख्या में इस गाने को लाइक हैं। यह गाना तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों को पसंद आ रहा है।सपना चौधरी ने गिरा डाला लाल ड्रेस पहन कर स्टेज इस डांस में बूड़ो ने भी लगाए धोती उठा कर ठुमके

यह भी पढ़े: धुआँ धार कमाई कर रही है जरा हटके जरा बच के यह फिल्म 4000 करोड़ का कर चुकी है मार्केट में धंधा

सपना चौधरी ने गिरा डाला लाल ड्रेस पहन कर स्टेज इस डांस में बूड़ो ने भी लगाए धोती उठा कर ठुमके

इस गाने के अंदर देखा जा सकता है कि सपना चौधरी ने एक लाल कलर का पटियाला सूट पहना है और वह तेजी से स्टेज पर अपना सिग्नेचर स्टेप करते हुए दिख रही है।सपना चौधरी ने गिरा डाला लाल ड्रेस पहन कर स्टेज इस डांस में बूड़ो ने भी लगाए धोती उठा कर ठुमके

यह भी पढ़े: Desi Jugaad Ka Video – पढ़ाई के लिए बच्चे ने लगाया कमाल का जुगाड़

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के हर एक शो में लाखों की भीड़ देखने को मिलती है। उनके शो के टिकट तुरंत बिक जाते हैं। लोग सपना चौधरी की एक झलक पाने के लिए बेकरार दिखाई देते हैं। सपना चौधरी इन दिनों फिल्मों और एल्बम सॉन्ग में भी नजर आ रही हैंसपना चौधरी ने गिरा डाला लाल ड्रेस पहन कर स्टेज इस डांस में बूड़ो ने भी लगाए धोती उठा कर ठुमके।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News