खबरवाणी
संतोष गुप्ता उपाध्यक्ष एवं ठाकरे कार्यसमिति सदस्य बनें
मुलताई। म.प्र. बिजली कर्मचारी महासंघ मध्य क्षेत्र के चुनाव गत दिनों भोपाल में हुए जिसमें मुलताई के संतोष कुमार गुप्ता को बिजली कर्मचारी महासंघ का उपाध्यक्ष तथा कर्मचारी संघ मुलताई के संभागीय अध्यक्ष पर्वतराव ठाकरे को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है।
संतोष गुप्ता को उपाध्यक्ष एवं पर्वत राव ठाकरे को कार्यकारिणी सदस्य बनाए जाने पर संभाग के कर्मचारियों में हर्ष व्याप्त है। कर्मचारियों ने वरिष्ठ पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है। नियुक्ति के बाद दोनों पदाधिकारियों द्वारा मंदिर प्रांगण में पूजा अर्चना की गई। जिसके बाद साथी कर्मचारी अंकित सक्सेना, निशांत मेश्राम, कुलदीप ठाकरे, अनिल देशमुख, नंदराम सोलंकी, आंनद ढोलेकर, लक्ष्मण ध्रुव, रामकिशोर बोपचे, यादोराव धोटे,सुनील गुलाने, उमेश बोरखड़े, नरेन्द्र कौशिक, अरूण सिंह, राजकुमार सुर्यवंशी, सक्या डडोरे, नितेश ठाकरे, जावेद खान, मिलिंग गोलाइत,प्रवीण जाम्बुलकर, भुपेन्द्र साबले, धनंजय कौशिक, चंद्रभान महाले, गजानंद ठाकरे, निलेश चौहान, उमेश सांडेल,सुदामा किरोडे, आदित्य रघुवंशी, अनुज कुमरे, धर्मेन्द्र रावते, नितेश श्रीनाग, अजय इंदोलकर एवं मातृ कमलती पंवार, कविता डडोरे, सविता अवधवार आदि ने ढोल ढमाको के साथ स्वागत किया। कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए संतोष गुप्ता एवं ठाकरे ने संविदा कर्मचारियों की नियमित नियुक्ति तथा आउटसोर्स कर्मचारी एवं स्थायी कर्मचारियों की समस्या के निराकण के लिए भरपूर सहयोग करने का आवश्वासन दिया। कार्यक्रम का समापन निशांत मेश्राम द्वारा किया गया ।





