Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

बच्चो को गिफ्ट देने का लालच देकर बनाया सेंटा क्लास स्कूल पहोचा -बजरंगदल

By
On:

खबरवाणी

बच्चो को गिफ्ट देने का लालच देकर बनाया सेंटा क्लास स्कूल पहोचा -बजरंगदल

खबर वाली न्यूज़, रफीक

सारनी। जिले भर के स्कूलों में बजरंगदल द्वारा पहले ही लिखित अल्टीमेटम देने के बाद भी बिना अभिभावक के रॉयल किड्स पब्लिक स्कूल शक्ति नगर शोभापुर कालोनी सारनी
में बिना माता-पिता की अनुमति के बनाया गया सांता क्लास विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने किया विरोध

जिला सह गो रक्षा प्रमुख प्रदीप राठौर ने बताया कि विद्यालय में जो छात्र सनातन हिन्दू धर्म और परम्परा को मानते हैं, उन छात्रों को विद्यालय में होने वाले क्रिसमस के कार्यक्रम मे सांता क्लॉस बनाने या क्रिसमस ट्री लाने का कार्य सीधे सीधे हिंदूवादी परम्परा को ठेस पहुचना है कुछ दिन पहले पाथाखेड़ा के मिशनरी स्कूल लिटिल फ्लावर में टीचर द्वारा तिलक मिटाने की घटना को अंजाम दिया गया अब ये दूसरा मामला सामने आया है।
यह हमारी हिन्दू संस्कृति पर हमला है, हिंदू बच्चों को ईसाई धर्म के त्योहार के लिए प्रेरित करने का यह एक षड्यंत्र है जो पूरे भारतवर्ष में शिक्षा की आड़ में चल रहा है, आर्थिक रूप से भी ऐसी ड्रेस या ट्री लाने से अभिभावकों का नुकसान भी होता है। यह माता पिता पर जबरन थोपा गया खर्च है

सारणी प्रखण्ड मंत्री राहुल डढोरे एवं प्रखण्ड अध्यक्ष दीपक सूर्यवंसी दर्जन भर बजरंगियों के साथ स्कूल पहोचे मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल उपलब्ध नही थे एवं टीचरों ने भी किसी प्रकार का जवाब देने से मना कर स्कूल के बच्चो की तत्काल छुट्टी कर दी विद्यालय में हिंदू बच्चों को सांता बनाकर ईसाई धर्म के प्रति श्रद्धा और आस्था उत्पन्न करने का काम किया जा रहा था हमारे हिंदू बच्चे श्री राम बने, श्री कृष्ण बने, बुद्ध बने, महावीर बने, गुरु गोविंद सिंह बने, क्रांतिकारी बने, महापुरुष बने,
परंतु सांता नहीं बनना चाहिए
ये भारत भूमि संतों की भूमि है,
सांता की नही।हिन्दू बच्चों को सांता क्लॉस नहीं बनाये और यदि कोई विद्यालय ऐसा करता है तो उस विद्यालय के विरुद्ध विश्व हिंदू परिषद . वैधानिक कानूनी कार्यवाही करने प्रतिवद्ध रहेगा यह हम लिखित रूप से पहले ही बता चुके थे मौके पर
नगर अध्यक्ष संदीप गावंडे जी, नगर मंत्री जितेंद्र प्रजापति जी, नगर गो रक्षा प्रमुख आकाश जी ,सह प्रमुख सज्जू, निखिल धुर्वे ,अंकित पवार
कौशल ,सुमित, कन्हैया, अन्नू, सचिन, सुनील, दुर्गेश, ओर दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News