Sanp Ne Kiya Hamla – जब रेस्क्यू के दौरान सांप ने कर दिया हमला, धामन निकलने से मचा हडक़म्प

By
On:
Follow Us

Sanp Ne Kiya Hamlaसांपों की ऐसे तो कई प्रजातियां पाई जाती हैं जिनमें से कुछ काफी खतरनाक होती है तो कुछ आम होती है लेकिन सांप का नाम सुनते ही अच्छे अच्छों के पसीने छूट जाते हैं। लेकिन जब किसी के घर में सांप निकल जाता है तो पूरा परिवार दहशत में आ जाता है और डर का माहौल बन जाता है।

जैसा की देखने मिला इन दिनों मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के अंतर्गत आने वाले मुलताई की ड्रीम लैंड सिटी में जहाँ एक घर में धामन सांप निकलने से हड़कंप मच गया।  

सर्पमित्र ने किया सांप का रेस्क्यू | Sanp Ne Kiya Hamla

जब घर में सांप निकलने की सूचना सर्पमित्र  श्रीकांत विश्वकर्मा को मिली तो वो तुरंत देरी न करते हुए  ड्रीम लैंड सिटी पहुंचे जहाँ उन्होंने देखा की  सांप तकरीबन 7 से 8 फीट का था। घर वालों ने जैसे ही धामन सांप को देखा तो उनके होश फाख्ता हो गए।  

सर्प मित्र श्रीकांत विश्वकर्मा द्वारा जब सांप को रेस्क्यू किया जा रहा था तभी सांप द्वारा सर्प मित्र पर चार से पांच बार खतरनाक हमला किया गया। इसके बाद भी श्रीकांत विश्वकर्मा द्वारा सांप को काबू में कर लिया गया और पर्यावरण में छोड़ दिया गया। 

काफी जहरीला था सांप | Sanp Ne Kiya Hamla 

श्रीकांत विश्वकर्मा ने बताया कि सांप बिना जहरीला था गर्मी का सीजन चालू होते ही यह निकलने लगते हैं। श्रीकांत विश्वकर्मा ने बताया कि गर्मी चालू होते हैं सांपों का निकलने का सिलसिला शुरू हो गया है।

1 thought on “Sanp Ne Kiya Hamla – जब रेस्क्यू के दौरान सांप ने कर दिया हमला, धामन निकलने से मचा हडक़म्प”

Leave a Comment