Sanp Ne Kiya Hamla – सांपों की ऐसे तो कई प्रजातियां पाई जाती हैं जिनमें से कुछ काफी खतरनाक होती है तो कुछ आम होती है लेकिन सांप का नाम सुनते ही अच्छे अच्छों के पसीने छूट जाते हैं। लेकिन जब किसी के घर में सांप निकल जाता है तो पूरा परिवार दहशत में आ जाता है और डर का माहौल बन जाता है।
जैसा की देखने मिला इन दिनों मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के अंतर्गत आने वाले मुलताई की ड्रीम लैंड सिटी में जहाँ एक घर में धामन सांप निकलने से हड़कंप मच गया।
सर्पमित्र ने किया सांप का रेस्क्यू | Sanp Ne Kiya Hamla
जब घर में सांप निकलने की सूचना सर्पमित्र श्रीकांत विश्वकर्मा को मिली तो वो तुरंत देरी न करते हुए ड्रीम लैंड सिटी पहुंचे जहाँ उन्होंने देखा की सांप तकरीबन 7 से 8 फीट का था। घर वालों ने जैसे ही धामन सांप को देखा तो उनके होश फाख्ता हो गए।
सर्प मित्र श्रीकांत विश्वकर्मा द्वारा जब सांप को रेस्क्यू किया जा रहा था तभी सांप द्वारा सर्प मित्र पर चार से पांच बार खतरनाक हमला किया गया। इसके बाद भी श्रीकांत विश्वकर्मा द्वारा सांप को काबू में कर लिया गया और पर्यावरण में छोड़ दिया गया।
काफी जहरीला था सांप | Sanp Ne Kiya Hamla
श्रीकांत विश्वकर्मा ने बताया कि सांप बिना जहरीला था गर्मी का सीजन चालू होते ही यह निकलने लगते हैं। श्रीकांत विश्वकर्मा ने बताया कि गर्मी चालू होते हैं सांपों का निकलने का सिलसिला शुरू हो गया है।
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!