एक दो नहीं पूरी 40 सांप लेकर आ गया शख्स
sanp ka bagicha – सांपो से जुड़े यूँ तो कई वीडियो आए दिनों सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं लेकिन जहाँ तक बात है सांपो की तो ये काफी खतरनाक होते हैं और हर कोई सोचता है की इनसे सामना न हो।
लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले साँपों से जुड़े वीडियो देखना सभी काफी पसंद करते हैं। मगर एक तरफ कुछ लोग ऐसे भी है जो की साँपों से खिलवाड़ करने में बाज नहीं आते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक शख्स खुद के ऊपर पूरा साँपों का बगीचा लादे हुए है।
40 सांप ले कर आ गया शख्स | sanp ka bagicha
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देख कर के तो ऐसा प्रतीत हो रहा है मानों शख्स सांप रेस्क्यू करने वाला हो क्यूंकि जिस तरह से शख्स ने साँपों को पकड़ा हुआ है उसके चेहरे पर बिलकुल भी डर नजर नहीं आ रहा है बल्कि वो तो बड़े ही आराम से एक दो नहीं पुरे 40 सांप खुद पर लटकाए हुए है। वीडियो देख कर सभी की सांसें अटक गईं है।
वायरल हुआ वीडियो | sanp ka bagicha
वीडियो देखने पर आप अंदाजा लगा सकते हैं की सांप और शख्स का ये वीडियो काफी खतरनाक है और सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है। मगर ये वीडियो कब का है और कहाँ का इस बात की पुस्टि नहीं हो पाई है। हम ये वीडियो केवल मनोरंजन की दृष्टि से दिखा रहे हैं।