Sanp Aur Billi Ka Video – बिल्ली ने सांप को बुरी तरह छकाया, जड़ दिया थप्पड़ 

By
On:
Follow Us

Sanp Aur Billi Ka Videoसांपो से जुड़े कई वीडियो आज कल सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरते रहते हैं यूँ तो केवल साँपों का नाम बस सुन लेने से लोगों की सिट्टी पिट्टी गुल हो जाती है तो  वहीं इनसे जुड़े वीडियो देखने में काफी मजा आता है यही कारण है की सांपो से जुड़े वीडियो जल्दी वायरल हो जाते हैं |

अब इन दिनों सांप से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे एक बिल्ली सांप को परेशान करते हुए नजर आ रही है। वीडियो में आप देखेंगे की बिल्ली सांप को थप्पड़ जड़ देती है। 

बिल्ली ने कर दी सांप की हालत ख़राब | Sanp Aur Billi Ka Video 

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क किनारे बिल्ली की नजर एक रेंगते हुए सांप पर पड़ जाती है. वो तुरंत उसके पास पहुंच जाती है और सांप का रास्ता ब्लॉक करने लगती है. सांप उसे देखकर जल्दी-जल्दी भागने लगता है. लेकिन बिल्ली ने उसे परेशान करने की ठान ली थी |

वो बार-बार जाती और सांप का रास्ता घेर लेती. सांप गुस्सा होकर उसे कई बार डसने की भी कोशिश करता, लेकिन बिल्ली फुर्ती से पीछे हट जाती है और उसे थप्पड़ लगा देती. सांप और बिल्ली की लड़ाई को देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो जाती है.उन्हीं में से किसी ने वीडियो बना लिया। 

वायरल हो रहा है वीडियो | Sanp Aur Billi Ka Video 

आपको बता दें की वीडियो यूट्यूब शॉर्ट्स पर शेयर किया है जिसके बाद ये वीडियो जम कर वायरल हो रहा है। आमतौर पर सांप को देखकर कोई भी घबरा ही जाता है मगर बिल्ली जिस तरह से सांप पर भारी पड़ रही है. वैसा नजारा आमतौर पर कहीं देखने को नहीं मिलता है. सांप और बिल्ली का यह वीडियो लोगों को खूब हैरान कर रहा है. इस वीडियो को यूट्यूब शॉर्ट्स पर शेयर किया गया है और ये खूब वायरल हो रहा है। 

Source – Internet 

Leave a Comment