Sanp Aur Billi Ka Video – सांपो से जुड़े कई वीडियो आज कल सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरते रहते हैं यूँ तो केवल साँपों का नाम बस सुन लेने से लोगों की सिट्टी पिट्टी गुल हो जाती है तो वहीं इनसे जुड़े वीडियो देखने में काफी मजा आता है यही कारण है की सांपो से जुड़े वीडियो जल्दी वायरल हो जाते हैं |
अब इन दिनों सांप से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे एक बिल्ली सांप को परेशान करते हुए नजर आ रही है। वीडियो में आप देखेंगे की बिल्ली सांप को थप्पड़ जड़ देती है।
बिल्ली ने कर दी सांप की हालत ख़राब | Sanp Aur Billi Ka Video
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क किनारे बिल्ली की नजर एक रेंगते हुए सांप पर पड़ जाती है. वो तुरंत उसके पास पहुंच जाती है और सांप का रास्ता ब्लॉक करने लगती है. सांप उसे देखकर जल्दी-जल्दी भागने लगता है. लेकिन बिल्ली ने उसे परेशान करने की ठान ली थी |
वो बार-बार जाती और सांप का रास्ता घेर लेती. सांप गुस्सा होकर उसे कई बार डसने की भी कोशिश करता, लेकिन बिल्ली फुर्ती से पीछे हट जाती है और उसे थप्पड़ लगा देती. सांप और बिल्ली की लड़ाई को देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो जाती है.उन्हीं में से किसी ने वीडियो बना लिया।
- Also Read – NEET Results – सरकारी स्कूल के बच्चों ने 2 महीने की पढाई में क्वालीफाई किया NEET, कलेक्टर ने किया सम्मानित
वायरल हो रहा है वीडियो | Sanp Aur Billi Ka Video
आपको बता दें की वीडियो यूट्यूब शॉर्ट्स पर शेयर किया है जिसके बाद ये वीडियो जम कर वायरल हो रहा है। आमतौर पर सांप को देखकर कोई भी घबरा ही जाता है मगर बिल्ली जिस तरह से सांप पर भारी पड़ रही है. वैसा नजारा आमतौर पर कहीं देखने को नहीं मिलता है. सांप और बिल्ली का यह वीडियो लोगों को खूब हैरान कर रहा है. इस वीडियो को यूट्यूब शॉर्ट्स पर शेयर किया गया है और ये खूब वायरल हो रहा है।