Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

संजू सैमसन ने बल्ले से दिया जवाब, अगरकर से पूछा – मौका कब मिलेगा?

By
On:

नई दिल्ली: सचिन तेंदुलकर कहा करते थे, अगर किसी खिलाड़ी को जवाब देना है या अपनी बात रखनी है तो उसे वो काम अपने बल्ले से करना चाहिए. एक खिलाड़ी के लिए वही उसका सही तरीका होता है. संजू सैमसन ने उसी तरीके को अपनाते हुए अब टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर से सवाल पूछा है. सैमसन का ये सवाल एशिया कप में ओपनिंग करने से जुड़ा है. संजू सैमसन का नाम एशिया कप के लिए चुने 15 खिलाड़ियों में शामिल है. लेकिन, टीम के ऐलान के वक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब अजीत अगरकर से ओपनिंग जोड़ी को लेकर पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा था कि संजू सैमसन अब तक इसलिए खेल रहे थे क्योंकि टीम में शुभमन गिल या यशस्वी जायसवाल नहीं थे.

सैमसन नहीं, गिल हैं फर्स्ट चॉइश ओपनर- अगरकर
अजीत अगरकर ने भले ही सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा था, मगर उनकी बातों से इतना जाहिर था कि एशिया कप में सैमसन ओपनिंग करते नहीं दिखेंगे. अगरकर के मुताबिक गिल, टीम के फर्स्ट चॉइश ओपनर हैं जो कि अभिषेक शर्मा के साथ पारी शुरू करने का काम करेंगे. संजू सैमसन ने तब अजीत अगरकर के उस बयान पर रिएक्ट नहीं किया. लेकिन अब उन्होंने अपने बल्ले के जोर पर ना सिर्फ उन्हें करारा जवाब दिया है बल्कि ढेर सारे रन बनाकर एक तरह से सवाल भी दागा है.

ये संजू के बल्ले का जोर नहीं अगरकर से सवाल है!
संजू सैमसन ने एशिया कप से ठीक पहले अपने सुपरहिट परफॉर्मेन्स की स्क्रिप्ट केरल क्रिकेट लीग में लिखी है.एशिया कप के लिए टीम में चुने जाने के बाद संजू सैमसन ने KCL 2025 में अब तक खेले 6 मैचों की 5 पारियों में 186.86 की स्ट्राइक रेट और 73.60 की औसत से 368 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके 4 पारियों में फिफ्टी प्लस स्कोर हैं, जिसमें एक शतक भी शामिल है. इतना ही नहीं उन्होंने इस दौरान 30 छक्के भी जड़े हैं. बड़ी बात ये है कि KCL 2025 में संजू सैमसन का ये धांसू परफॉर्मेन्स बतौर ओपनर देखने को मिला है. सैमसन का ये प्रदर्शन महज उनके बल्ले का दिखा जोर नहीं बल्कि अजीत अगरकर से पूछा सवाल भी है कि वो एशिया कप में ओपनिंग क्यों नहीं कर सकते?

सैमसन और गिल के बीच का अंतर
सवाल ये भी है कि ऐसे प्रदर्शन के बाद कोई किसी बल्लेबाज को कैसे इग्नोर कर सकता है? वो भी उस बल्लेबाज के लिए जिसने अपना आखिरी T20 इंटरनेशनल मैच खेले ही एक साल से ज्यादा हो गए हैं. हम यहां शुभमन गिल की बात कर रहे हैं, जिन्हें एशिया कप में टीम का उप-कप्तान बनाया गया है. और चीफ सेलेक्टर ने फर्स्ट चॉइश ओपनर के तौर पर जिनकी वकालत की थी.

वैसे देखा ये भी जाना चाहिए कि एशिया कप की टीम में चुने जाने के बाद सैमसन ने क्या किया और गिल ने क्या किया? सैमसन ने जहां छक्कों और रनों का अंबार लगाया वहीं सेहत बिगड़ने के चलते गिल आराम फरमाते दिखे. मतलब, सैमसन के पास जहां एशिया कप से पहले मैच प्रक्टिस होगा, वो भी उसी फॉर्मेट का, जिसमें एशिया कप खेला जाना है. वहीं गिल बिना ऐसी प्रैक्टिस के सीधे मैच खेलने उतरेंगे. अब ऐसे में दोनों में किससे ओपन कराना टीम इंडिया के हित में हो सकता है, ये बताने की जरूरत नहीं.

एशिया कप का आगाज 9 सितंबर से UAE में हो रहा है. T20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में भारत अपने अभियान का आगाज 10 सितंबर से मेजबान UAE के खिलाफ करेगा.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News