Sanju Samson Captain: IPL 2026 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने बड़ा कदम उठाते हुए संजू सैमसन को राजस्थान रॉयल्स से ट्रेड कर लिया। इसके बाद अब एक और बड़ी जिम्मेदारी संजू को मिल गई है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 के लिए संजू सैमसन को केरल टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। संजू इस सीजन रणजी ट्रॉफी में भी केरल की ओर से खेलते नजर आए थे।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सैमसन के हाथ में कमान
केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने आगामी टी20 टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम की कमान अनुभवी बल्लेबाज और विकेटकीपर संजू सैमसन को दी गई है। इस फैसले के बाद उम्मीद है कि सैमसन अपने बेहतरीन खेल और नेतृत्व क्षमता से केरल को शानदार प्रदर्शन कराएंगे।
संजू सैमसन के भाई को भी टीम में मिला मौका
संजू सैमसन के बड़े भाई सैली सैमसन को भी केरल टीम में शामिल किया गया है। दोनों भाई पहले भी केरल क्रिकेट लीग में साथ खेल चुके हैं। अब वे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी एक साथ खेलते दिखाई देंगे। यह केरल क्रिकेट और सैमसन परिवार के लिए बड़ा पल है।
केरल की ग्रुप स्थिति और प्रदर्शन
केरल टीम को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप A में जगह मिली है। इस ग्रुप में मुंबई, आंध्र प्रदेश, रेलवे, विदर्भ, चंडीगढ़ और ओडिशा शामिल हैं। केरल अपने अभियान की शुरुआत 26 नवंबर को ओडिशा के खिलाफ करेगा। सभी ग्रुप मैच लखनऊ में खेले जाएंगे।
पिछले रणजी सीजन में केरल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और टीम सिर्फ 8 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही। हालांकि पिछले वर्ष टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए फाइनल तक का सफर तय किया था।
एशिया कप 2025 में संजू का प्रदर्शन
संजू सैमसन हाल ही में एशिया कप 2025 में भारतीय टीम की ओर से खेलते नजर आए, जहां उन्होंने 7 मैचों में 132 रन बनाए। उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया और पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में अहम पारी खेली थी। यह प्रदर्शन आईपीएल 2026 और घरेलू सीजन से पहले उनके लिए आत्मविश्वास बढ़ाने वाला साबित हुआ।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 के लिए केरल की टीम
संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), रोहन कुनुम्मल, मोहम्मद अजहरुद्दीन, अहमद इमरान (उप-कप्तान), विष्णु विनोद (विकेटकीपर), कृष्णा देवन्, अब्दुल बाजिथ, सैली सैमसन, सलमान निसार, कृष्णा प्रसाद, सिबिन पी गिरीश, अंकित शर्मा, अखिल स्कारिया, बिजू नारायणन, आसिफ केएम, एमडी निधीश, विग्नेश पुथुर, शरफुद्दीन एनएम.




