Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

3 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाये संजय

By
On:

खबरवाणी

3 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाये संजय

लोकायुक्त जबलपुर की बड़ी कार्रवाई

देवीप्रसाद से वेतन निकालने के एवज में मांगी थी रिश्वत

नरसिंहपुर। जिले की तहसील गोटेगांव की सिमरिया के समिति प्रबंधक के दो माह के वेतन निकालने के एवज में सहकारिता विस्तार अधिकारी संजय दुबे ने तीन हजार रूपयों की रिश्वत मांगी थी। जिसकी शिकायत समिति प्रबंधक देवी प्रसाद तिवारी ने लोकायुक्त से की। लोकायुक्त ने शिकायत का सत्यापन करने के बाद सहकारिता कार्यालय नरसिंहपुर में रिश्वत लेते हुए आरोपी संजय दुबे को पांच-पांच सौ रूपये के नोट लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। लोकायुक्त टीम निरीक्षक शशिकला मसकुले ने बताया कि पैसे मांगे जाने की शिकायत गोटेगांव के सिमरिया तहसील के समिति प्रबंधक देवी तिवारी ने की थी। आवेदक एवं उसके कर्मचारियों का माह अक्टूबर- नवंबर माह का वेतन निकालने के बदले में 3000 रूपए की रिश्वत की मांग की जा रही थी। आवेदक द्वारा इस संबंध में लोकायुक्त जबलपुर में शिकायत करने के पश्चात आवेदक के आवेदन पत्र के सत्यापन हेतु पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त जबलपुर द्वारा कार्यवाही में सात सदस्यीय टीम बनाई जिसमें निरीक्षक शशिकला मसकुले, निरीक्षक राहुल गजभिए, प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, आरक्षक जुवेद खान, अमित मंडल, पंकज विष्ट, अंकित दाहिया को आदेशित किया गया। सत्यापन के दौरान आरोपी द्वारा आवेदक से 3 हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई, जिन्हें आज गुरूवार को आवेदक से 03 हजार रुपए रिश्वत राशि ग्रहण करते रंगे हाथों ट्रेप किया गया। वहीं शिकायतकर्ता देवी प्रसाद तिवारी ने बताया कि लोकायुक्त से पकड़वाने की नसीहत के बाद भी मुझसे संजय दुबे ने रिश्वत मांगी थी।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News