Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

रामनगर,अम्बेडकर वार्ड से चंदन चोरो ने 20 से अधिक चंदन के पेड़ काटकर किए चोरी

By
On:

खबरवाणी बैतूल

रामनगर,अम्बेडकर वार्ड से चंदन चोरो ने 20 से अधिक चंदन के पेड़ काटकर किए चोरी

मुलताई। पवित्र नगरी में चंदन चोरो का गिरोह सक्रिय नजर आ रहा है। बीती रात करीब 1 बजे से 4 बजे के बीच में चन्दन चोरो द्वारा रामनगर अम्बेडकर वार्ड में साइलेंट मशीन से चंदन के करीब 20 पेड़ काटकर चोरी कर ले गए। पीड़ित दामू कड़वे के खेत से काशीबाई देशमुख के घर के पीछे और सर्प मित्र मोनू तायवाड़े के घर के पीछे से,विपिन सोलंकी, संध्या कामड़ी तथा सड़क किनारे लगे सभी चंदन के पेड़ों को तने के ऊपर से काटकर के ले गए।चंदन का पेड़ कीमती होता है जो की महंगे दामों में बिकता है। दामू ने बताया इस संबंध में अभी किसी भी प्रकार की कोई भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है. सर्प मित्र मोनू तायवाड़े ने बताया उनके घर के पीछे जो चंदन के पेड़ लगे हुए थे वह रात्रि करीब 1बजे से 4 बजे के बीच साइलेंट कटर मशीन के द्वारा काटकर चंदन चोर ले गए। किसानो ने चंदन चोरो के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News