Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Sand Mining : रेत मामले में छोटू बंगाली सहित 5 पर मामला दर्ज

By
On:

भंडगा नदी में हो रहा था रेत का अवैध उत्खनन

Sand Miningबैतूल – मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के निर्देश पर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से रेत माफियाओं पर कार्यवाही की जा रही है। मंगलवार की रात कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, एसपी निश्चल झारिया और खनिज अधिकारी मनीष पालेवार ने टीम के साथ क्षेत्र का दौरा किया था जिसमें रेत से भरे 10 ओव्हर लोड डंपर और एक जेसीबी मशीन जब्त की थी। इसके अलावा भंडगा नदी पर रेत का अवैध उत्खनन कर उसका अवैध भण्डारण करने पर खनिज विभाग ने मामला दर्ज किया। इसके साथ ही आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने भी मामला दर्ज किया है।

चोपना थाना प्रभारी राकेश सरेयाम ने बताया कि माईनिंग इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट पर रेत माफियाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है। रेत के अवैध उत्खनन और अवैध भण्डारण को लेकर धारा 379 एवं सार्वजनिक संपत्ति नुकसान अधिनियम की धारा 3 के तहत आरोपी छोटू बंगाली, मनीष दत्ता, दीपक घोस, निताई मंडल और अंकुर राठौर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। इन सभी पर रेत के अवैध उत्खनन और रेत के अवैध भण्डारण का आरोप है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News