5100mah बैटरी वाले Samsung Galaxy Tab A9 और Tab A9+ हुए लॉन्च, जानिए कीमत,
Samsung Galaxy Tab A9 and Galaxy Tab A9 Plus Launched – सैमसंग ने अपने भारतीय यूजर्स के लिए दो नए टैबलेट Samsung Galaxy Tab A9 और Galaxy Tab A9+लॉन्च किए है। ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर सैमसंग के दोनों ही टैबलेट को खरीदारी के लिए चेक किया जा सकता है। अमेजन पर दोनों ही टैबलेट की कीमत 21 हजार से कम रखी गई है।

ये भी पढ़े – त्योहारो से पहले महिंद्रा की इन गाड़िओ पर मिल रहा 1.25 लाख तक का बंपर डिस्काउंट, चेक करें लिस्ट
Galaxy Tab A9 और Tab A9+ की कीमत
Samsung Galaxy Tab A9 और Galaxy Tab A9+ को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर नहीं दिखाया जा रहा है। इन दोनों ही टैबलेट को अमेजन पर देखा जा सकता है।
Samsung Galaxy Tab A9 की कीमत
Samsung Galaxy Tab A9 के 4GB RAM + 64GB स्टोरेज के साथ सिंगल वेरिएंट में लाया गया है।
टैबलेट के वाईफाई वेरिएंट कीमत 12,999 रुपये है।
टैबलेट के वाईफाई प्लस 5G वेरिएंट की कीमत15,999 रुपये है।
Samsung Galaxy Tab A9+ की कीमत
Samsung Galaxy Tab A9+ के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है।
टैबलेट के वाईफाई प्लस 5G वेरिएंट की कीमत की जानकारी अभी नहीं दी गई है।

ये भी पढ़े – LPG Gas Cylinder Price – सस्ता हुआ गैस सिलिंडर, कीमत घटकर हुई 603 रुपये,
Galaxy Tab A9 और Tab A9+ के स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy Tab A9 टैबलेट 8.7 इंच के एलसीडी डिस्प्ले और 600Hz रिफ्रेश रेट के साथ लाया गया है।
Samsung Galaxy Tab A9 टैबलेट को MediaTek Helio G99 चिपसेट के साथ लाया गया है।
Galaxy Tab A9+ टैबलेट 8MP सिंगल कैमरा यूनिट और 2MP सेल्फी कैमरा के साथ आता है।
Samsung Galaxy Tab A9 टैबलेट Android 13 बेस्ड OneUI 5.1.1 सॉफ्टवेयर के साथ लाया गया है।
Galaxy Tab A9 टैबलेट को क्वाड स्पीकर सेटअप के साथ लाया गया है।
टैबलेट में 5G, Wi-Fi, Bluetooth और USB Type-C port कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलते हैं।