Samsung Galaxy S23 Ultra – 31 जनवरी से पहले ये धाकड़ फ़ोन फ्री में करे अपने नाम, जानिए कैसे,
Samsung Galaxy S23 Ultra – यदि आप सैमसंग के ग्राहक हैं और आप खुद के लिए एक प्रीमियम फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके पास बढ़िया मौका है। सैमसंग के हैंडसेट को मार्केट में बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। सैमसंग के डिवाइस अपने मजबूती के लिए जाने जाते है। सैमसंग के फोन दमदार फीचर्स से लैस होते हैं। सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S23 Ultra को मुफ्त में खरीदने का मौका मिल रहा है।
ये भी पढ़े – मात्र 45,000 रूपये की कीमत में आज ही अपने नाम करे Royal Enfield Classic 350, जानिए कैसे,
आप इस महंगे फोन को 31 जनवरी से पहले फ्री में खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत 1,24,999 रुपये है। तो आईये जानते हैं कैसे? आपको बता दें कि सैमसंग ने अपने हाई-एंड टीवी लाइप-अप के लिए प्रमोशनल ऑफर पेश किया है। सैमसंग के 98-inch स्क्रीन साइज वाले Neo QLED 4K और QLED 4K टीवी पर 31 जनवरी तक अद्भुत प्रमोशनल ऑफर दिया जा रहा है। खास बात यह है कि इस ऑफर के तहत आपको सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन, Galaxy S23 Ultra मुफ्त में मिल जायेगा।
50-inch के Neo QLED, OLED, QLED और Crystal 4K UHD TV:
Samsung Q सीरीज साउंडबार को मुफ्त में खरीदने का आपके पास सुनहरा मौका है। इस साउंड बार की कीमत 37,990 रुपये है, जो इस ऑफर का हिस्सा है।
ये भी पढ़े – Benelli Tornado 400 – KTM की धूल चटाने जल्द लॉन्च हुई Benelli की धांसू बाइक, जानिए कीमत,
85-inch और 75-inch के Neo QLED TV:
बड़े साइज के Neo QLED TVs को खरीदने वाले उपभोक्ताओं को Samsung 50-inch QLED 4K The Serif TV कॉम्प्लिमेंटरी मिलेगा, जिसकी कीमत 69,990 रुपये है। Samsung के 98-inch स्क्रीन साइज वाले Neo QLED 4K और QLED 4K टीवी पर आपको ऑफर के तहत फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy S23 Ultra फ्री में दिया जा रहा है। आप सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।