Samsung Galaxy F14 Offer – 43% की तगड़े डिस्काउंट पर न्यू Samsung Galaxy F14, आज ही उठाये इस सुनेहरे का लाभ,
Samsung Galaxy F14 Offer – 43% की तगड़े डिस्काउंट पर न्यू Samsung Galaxy F14, आज ही उठाये इस सुनेहरे का लाभ, अगर आप 10 हजार रुपए के कम बजट में कोई नया 5G स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो यह सही वक्त हैं क्योंकि अभी आपको फ्लिपकार्ट पर चल रही Month End Mobile Fest Sale में कई फोन्स खरीदने को मिल रहे हैं। इस सेल में आपको कई कैटेगरी वाले फोन्स पर धमाकेदार डील ऑफर मिल रही है। इस बीच आपको Samsung Galaxy की F सीरीज वाला फोन गैलक्सी F14 5G खरीदने को मिल रहा है। जिसे आप सस्ते दाम में खरीदकर अपना बना सकते हैं।
ये भी पढ़े – Vivo Y200e 5G Offer – 29 फरवरी से पहले Vivo का ये न्यू फ़ोन ख़रीदे 10% छूट पर, जानिए ऑफर,
Samsung Galaxy F14 5G के स्पेसिफिकेशंस
अगर हम इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो यह 6.6 इंच के फुल एचडी प्लस IPS LCD डिस्प्ले मिलता है। जो की 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट स्पोर्ट के साथ कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास की डिस्प्ले प्रोटेक्शन में आता है। इसके अलावा इसमें Exynos 1330 का प्रोसेसर दिया गया है। और आगे देखे तो कंपनी की ओर से चार साल का सिक्योरिटी अपडेट भी मिल रहा है। वहीं इस हैंडसेट में आप ग्राहकों को 6 जीबी की रैम और 128 जीबी का स्टोरेज भी साथ मिलता है।
ये भी पढ़े – Jugaad News – शख्स ने जुगाड़ से किया मिनी हाइड्रो पॉवर प्लांट का अविष्कार, जाने इतना आया खर्च,
जाने Samsung Galaxy F14 5G का ऑफर
इसके कीमत और ऑफर्स की बात करें तो 128जीबी की कीमत 18,490 रुपए है। जिसे Flipkart से आप 43% की डिस्काउंट के बाद 10,490 रुपये में खरीद सकते है। वहीं बैंक ऑफर के तहत आपको Flipkart Axis बैंक कार्ड पर 5% का कैशबैक साथ दिया जाता है। इन सबके अलावा आप इसके दामों को और भी कम कर सकते हैं। क्योंकि आपको इसपर 9,200 रुपए का एक्सचेंज ऑफर साथ मिल रहा है। जिसके तहत आप इस फोन को और भी कम दाम में खरीदकर घर बैठे इसका फुल आनंद उठा सकते हैं।